{"_id":"68861b3181c821d16300e294","slug":"janjgir-champa-a-girl-was-bitten-by-a-snake-a-boy-died-due-to-drowning-in-water-an-11-year-old-girl-was-hit-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: बच्ची को सांप ने डसा, पानी में डूबने से बालक की मौत, 11 वर्षीय बच्ची ट्रेन की चपेट में आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: बच्ची को सांप ने डसा, पानी में डूबने से बालक की मौत, 11 वर्षीय बच्ची ट्रेन की चपेट में आई
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 27 Jul 2025 06:24 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले में तीन अलग अलग हादसे हुई है जिसमें सांप काटने से 3 साल की बच्ची की मौत हुई है,वही नहाने के दौरान आई मिर्गी से 17 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हुई है।
विज्ञापन
पानी में डूबने से बालक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले में तीन अलग अलग हादसे हुई है जिसमें सांप काटने से 3 साल की बच्ची की मौत हुई है,वही नहाने के दौरान आई मिर्गी से 17 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हुई है। छोटी बहन को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक पार करने के बीच ट्रेन की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालिका की सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है।
Trending Videos
पहली घटना सांप के डसने से 3 वर्षीय मासूम की मौत
बम्हनीडीह ब्लॉक के रोहदा गांव में शनिवार रात जहरीले सांप के डसने से 3 वर्षीय काव्या सोनवानी की मौत हो गई। बच्ची जमीन पर सो रही थी तभी करैत प्रजाति के सांप ने गाल के पास डस लिया। परिजन बच्ची को सुबह 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों का कहना है कि यदि समय पर इलाज मिलता तो जान बचाई जा सकती थी। मौके पर एक और अहिराज सांप भी दिखा, दोनों को परिजनों ने मार दिया। बीएमओ अजंबर सिंह सिसोदिया ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर व एंटी वेनम की पूरी व्यवस्था है, लोग झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनिया की है जहां अर्जुन सिंह मौवार (17 वर्ष), पिता सरोज कुमार मौवार, रविवार सुबह रोज की तरह तालाब में नहाने गया था। अर्जुन को मिर्गी के दौरे पड़ते थे और उसी दौरान वह तालाब में डूब गया। जब तक लोग पहुंचते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, अर्जुन की सांसें पानी में ही थम गई थीं।
तीसरी घटना रेलवे हादसे में बालिका गंभीर घायल
जांजगीर-चांपा के भोजपुर फाटक के पास शनिवार को एक हृदयविदारक हादसे में 11 वर्षीय रिद्धि श्रीवास्तव ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वह अपनी 2 वर्षीय बहन विभा को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी तभी दोनों ओर से आती ट्रेनें देखकर घबरा गई। लोको पायलट ने मानवीयता दिखाते हुए तत्काल चांपा स्टेशन पर ट्रेन रोकी और RPF की मदद से घायल बच्ची को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल होते हुए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया। हादसे में विभा सुरक्षित रही। रिद्धि की मां काम पर गई थी, उसी दौरान यह घटना हुई। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि मौके पर सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली, मजबूरन परिजनों ने निजी एंबुलेंस से रेफर करवाया। पुलिस ने युवती की पहचान कर ली है और मामले की जांच जारी है।