{"_id":"68b98fbfbadd8b85370e01d7","slug":"patwari-was-chased-with-knife-for-not-giving-money-for-liquor-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa: शराब के लिए रुपये न देने पर पहले पटवारी से की अभद्रता, फिर चाकू लेकर दौड़ाया, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa: शराब के लिए रुपये न देने पर पहले पटवारी से की अभद्रता, फिर चाकू लेकर दौड़ाया, आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 04 Sep 2025 07:01 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी सागर ओग्रे को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। वहीं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू डंडा भी बरामद किया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम रसेड़ा में पटवारी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर विवाद हो गया। आरोपी ने पटरवारी को चाकू लेकर दौड़ाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पटवारी कमलकांत महतो ग्राम रसेड़ा में पदस्थ हैं। दो सितंबर को अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। इस बीच गांव का रहने वाला आरोपी सागर ओग्रे (28 वर्ष) दोपहर करीबन 12.30 बजे कार्यालय पहुंचा और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए, पटवारी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब पटवारी कमलकांत महतो ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगा। हमला करने की नीयत से अपने पास में रखी चाकू को निकाल कर उन्हें दौड़ाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकलतरा थाना में आरोपी सागर ओग्रे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को गांव रसेड़ा भेजा गया, जहां से सागर ओग्रे को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। वहीं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू डंडा भी बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।