{"_id":"68af43a181117338d50a9cdd","slug":"police-found-the-missing-8-year-old-child-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: लापता हुए 8 साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद किया, तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: लापता हुए 8 साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद किया, तीन आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 27 Aug 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
तीन आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जांजगीर-चांपा जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र लगरा गांव से लापता हुए आठ साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे के चचेरे भाई के साथ अन्य तीन आरोपियों को रतनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
आरोपी राहुल टंडन ने अपने तीन साथियों के साथ 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए अपहरण कराया था। और पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था। लेकिन पुलिस ने डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी कैमरा निरीक्षण के बाद राहुल टंडन से पूछताछ की और आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को कुशल परिजनों से मिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपहरणकर्ताओं के चंगुल में दो रात बिताने के बाद पुलिस कार्यालय में अपने मां-बाप से मिलते ही 8 साल का बच्चा फूट फूटकर रोने लगाया और मां की आंखों से भी आंसू छलकने लगे। अपने ही रिश्तेदार द्वारा किए गए अपहरण षड्यंत्र को कभी माफ नहीं करने की बात कही और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे बालक ने बताया कि उसका चचेरा भाई राहुल टंडन अपनी गाडी में बैठा कर ले गया था। जिसके बाद तीन लोग दूसरी गाडी में आए और उसका मुंह बंद कर अपने साथ ले गए। दो दिनों से इधर-उधर घुमाते रहे। उन्होंने बच्चे को धमकी भी दी थी कि छूटने के बाद पुलिस को उनके बारे में कुछ भी जानकारी दी तो उसे मार देंगे।