{"_id":"68b85ca09b093353040e0012","slug":"thieves-broke-the-lock-of-the-bike-s-trunk-and-stole-98-thousand-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर-चांपा: अकलतरा में चोरों का आतंक, बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर 98 हजार ले उड़े; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर-चांपा: अकलतरा में चोरों का आतंक, बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर 98 हजार ले उड़े; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 03 Sep 2025 08:50 PM IST
विज्ञापन

Janjgir-Champa News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा नगर में बुधवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार फरहदा निवासी ढोल नारायण पटेल अपनी बाइक की डिक्की में करीब 98 हजार रुपये नकद रखकर बाजार गया था। उसने अपनी गाड़ी शास्त्री चौक स्थित ओम किराना स्टोर के सामने खड़ी की और खरीदारी के लिए अंदर चला गया। इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने बाइक की डिक्की का ताला तोड़ दिया और नकदी लेकर फरार हो गए।

Trending Videos
घटना की खबर मिलते ही अकलतरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की है और साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत फैल गई है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश भी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन