{"_id":"688dd4d81d400d30b606244a","slug":"tired-of-husband-beating-woman-jumped-from-geman-bridge-fishermen-saved-her-life-on-time-in-janjgir-champa-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने गेमन पुल से लगाई छलांग, मछुआरों ने समय पर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने गेमन पुल से लगाई छलांग, मछुआरों ने समय पर बचाई जान
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 02 Aug 2025 03:43 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र के हसदेव नदी के ऊपर बने गेंमन पुल से आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए महिला ने छलांग लगा दी।
विज्ञापन
महिला ने गेमन पुल से लगाई छलांग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र के हसदेव नदी के ऊपर बने गेंमन पुल से आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए महिला ने छलांग लगा दी। वहीं हसदेव नदी के मछली पकड़ने पहुंचे मछुआओं ने देखा और समय रहते हुए महिला को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी गई, जहां महिला को बीडीएम अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
चांपा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि महिला की पहचान लक्ष्मी सूर्यवंशी उम्र 37 निवासी हरदी अमोदा थाना नवागढ़ के रूप में की गई है। महिला से पूछताछ में पता चला कि वह अपने पति धनेश्वर सूर्यवंशी के द्वारा लगातार मारपीट गाली गलौज से प्रताड़ित होने की जानकारी दी है। आज शनिवार को वह घर से निकलकर पैदल चलते हुए यह पहुंची थीं,,यह घटना 11.30 बजे की बताई गई है। स्थानीय मछुआरों ने समय पर रहे हुए महिला को डूबने से बचाया है। यह एक सराहनीय पहल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी नवागढ़ पुलिस को दी गई है,परिजनों के साथ चांपा थाना में आने के बाद सुपर्द किया जाएगा आगे की कार्यवाही नवागढ़ थाना करेगी। फिलहाल उसे उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।