{"_id":"693be02c29d24be92d06835a","slug":"tragic-death-of-a-young-man-in-a-road-accident-truck-hits-the-bike-rider-family-in-bad-condition-in-janjgir-ch-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक ने बाइक सावर को मारी टक्कर, परिजनों का बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक ने बाइक सावर को मारी टक्कर, परिजनों का बुरा हाल
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:24 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के बिलासपुर से शिवरीनारायण मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। सड़क पर गिरने से युवक का सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के बिलासपुर से शिवरीनारायण मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। सड़क पर गिरने से युवक का सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची जिसकी पहचान विनोद जांगड़े के रूप में हुई जोकि डूमरडीह का रहने वाला है। सड़क से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया ट्रक को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी अनुसार मृतक युवक विनोद जांगड़े 31 वर्ष खेती किसानी और छोटा सा दुकान चलता है वह सुबह घर से शिवरीनारायण जाने को बाइक से निकला था इस दौरान शिवरीनारायण की ओर से आ रहा तेजा रफ्तार खाली ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया। जिससे युवक बाइक के साथ ही सड़क में गिर गया जिसपर सिर फट गया और गंभीर चोट आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और सड़क से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्यवाही की जा रही है।