{"_id":"693adab3081637399d090624","slug":"113-60-quintals-of-illegal-paddy-caught-in-taga-center-of-janjgir-champa-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa News: तागा केंद्र में 113.60 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया, बिचौलिए पर कड़ी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa News: तागा केंद्र में 113.60 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया, बिचौलिए पर कड़ी कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 11 Dec 2025 08:22 PM IST
सार
तागा धान खरीदी केंद्र में बिचौलिए द्वारा लाया गया 113.60 क्विंटल धान पकड़ा गया। किसान के नाम पर जारी टोकन का दुरुपयोग कर धान खपाने की कोशिश की गई थी। प्रशासन ने धान व वाहन जब्त कर कार्रवाई शुरू की और सभी केंद्रों पर सख्त जांच जारी है।
हेडलाइन
विज्ञापन
तागा केंद्र में 113.60 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम तागा के धान खरीदी केंद्र में नवागढ़ क्षेत्र से बिचौलिए द्वारा लाया गया 113.60 क्विंटल धान पकड़ा गया। यह धान किसान राजेश कौशिक के नाम पर जारी टोकन के आधार पर तौला करवाने लाया गया था। सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंचे और धान तथा वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया।
Trending Videos
मिली जानकारी अनुसार ग्राम तागा के एक किसान राजेश कुमार कौशिक के नाम से टोकन दो दिसम्बर को जारी किया गया था। जिससे तौला के लिए 11 दिसम्बर को समय दिया गया था। वहीं वाहन चालक 113.60 क्विंटल धान को लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंचा था। जिसपर धान खपाने की सूचना मिलने पर मंडी निरक्षक अपनी टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच चालक से पूछने पर बताया कि नवागढ़ क्षेत्र से धान को लेकर आया था। जिसे बेचने से पहले ही पकड़ लिया गया। जहां धान से भरी माजदा वाहन को जब्त कर मंडी अधिनियम के तरह कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन किसानों के सहूलियत के लिए लगातार काम कर रहे है। वहीं कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशों पर लगातार टीम सभी धान खरीदी केंद्र पहुंचकर जांच की जा रही है।