{"_id":"6931690719b50ef8cd028fd3","slug":"a-young-man-attacked-two-brothers-with-a-knife-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: दो भाइयों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, पैसे लेनदेन को लेकर विवाद, आरोपी युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: दो भाइयों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, पैसे लेनदेन को लेकर विवाद, आरोपी युवक गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:27 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में हत्या की नीयत से दो भाईयों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी जागेश्वर दास महंत 33 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से चाकू को बरामद किया गया है।
विज्ञापन
Janjgir Champa crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में हत्या की नीयत से दो भाईयों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी जागेश्वर दास महंत 33 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से चाकू को बरामद किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार, 3 दिसंबर की दोपहर 1.30 बजे शिवम सोनी, शिवा सोनी अपने दो अन्य साथियों के साथ मंदिर के पास खड़ा था। इस बीच रोगदा गांव का जागेश्वर महंत मोटर साइकिल से आया और गाली-गलौज कर अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। जिससे शिवा सोनी के पेट में चाकू से गंभीर चोट आई है तब बीच-बचाव के लिए शिवम सोनी, नीरज सोनी पर भी हमला किया है। जिसके बाद वह से जागेश्वर भाग निकला।
बम्हनीडीह थाने में अपराध दर्ज कर आरोपी जागेश्वर महंत की तलाश की गई। जिसपर पुलिस को सूचना मिलने पर उसे गांव से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस हिरासत में लेकर पूछने पर बताया कि पुरानी पैसे के लेन देन पर पैसा नहीं देने पर हत्या की नीयत से हमला करने की बात स्वीकार की है। आरोपी के कब्जे से चाकू मोटर साइकिल को जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Trending Videos
मिली जानकारी अनुसार, 3 दिसंबर की दोपहर 1.30 बजे शिवम सोनी, शिवा सोनी अपने दो अन्य साथियों के साथ मंदिर के पास खड़ा था। इस बीच रोगदा गांव का जागेश्वर महंत मोटर साइकिल से आया और गाली-गलौज कर अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। जिससे शिवा सोनी के पेट में चाकू से गंभीर चोट आई है तब बीच-बचाव के लिए शिवम सोनी, नीरज सोनी पर भी हमला किया है। जिसके बाद वह से जागेश्वर भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
बम्हनीडीह थाने में अपराध दर्ज कर आरोपी जागेश्वर महंत की तलाश की गई। जिसपर पुलिस को सूचना मिलने पर उसे गांव से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस हिरासत में लेकर पूछने पर बताया कि पुरानी पैसे के लेन देन पर पैसा नहीं देने पर हत्या की नीयत से हमला करने की बात स्वीकार की है। आरोपी के कब्जे से चाकू मोटर साइकिल को जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।