{"_id":"6930307dcec718b2c60497f5","slug":"two-brothers-attacked-with-a-knife-by-a-drunk-youth-both-seriously-injured-in-janjgir-champa-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: दो सगे भाइयों पर नशे में धुत युवक ने चाकू से किया हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: दो सगे भाइयों पर नशे में धुत युवक ने चाकू से किया हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:55 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के बाजार पारा बम्हनीडीह में मंदिर के पास बैठकर गेम खेल रहे दो सगे भाई शिव सोनी 17 वर्ष और शिवम सोनी 16 वर्ष पर नशे में धुत युवक जागेश्वर ने ताबड़तोड़ हमला किया।
विज्ञापन
घायल युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के बाजार पारा बम्हनीडीह में मंदिर के पास बैठकर गेम खेल रहे दो सगे भाई शिव सोनी 17 वर्ष और शिवम सोनी 16 वर्ष पर नशे में धुत युवक जागेश्वर ने ताबड़तोड़ हमला किया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर भेजा गया। बम्हनीडीह थाना क्षेत्र की है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार दोनो भाई शिव और शिवम सोनी पास के मंदिर में बैठकर मोबाईल फोन पर गेम खेल रहे थे। इस बीच युवक जागेश्वर महंत आया और कुछ कहे बिना ही अपने पास रखे चाकू से दोनों भाईयों पर हमला कर दिया जिससे दोनों को संभालने का मौका नहीं मिला। जिसमें शिवम के पेट ओर हाथ तथा शिव के हाथों में गंभीर चोट आई है। शिवम की पेट के अंदर चाकू घुसने से हालत गंभीर हैं। दोनों भाईयों का जिला अस्पताल जांजगीर में प्राथमिक उपचार के बाद बिलापसुर रेफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीओपी यदुमणि सिदार ने कहा कि आरोपी जागेश्वर महंत जोकि घटना के बाद फरार हो गया था उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है किस कारण से घटना को अंजाम दिया है। अभी अज्ञात है पूछताछ की जा रही है। अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।