{"_id":"6931597a78eca63d7600a0be","slug":"paddy-crop-kept-in-the-field-caught-fire-in-janjgir-champa-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: खेत में रखी धान खरही में लगा दी आग, किसान का लाखों का नुकसान, गांव के एक व्यक्ति पर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: खेत में रखी धान खरही में लगा दी आग, किसान का लाखों का नुकसान, गांव के एक व्यक्ति पर आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 04 Dec 2025 03:20 PM IST
विज्ञापन
Janjgir Champa News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जांजगीर चांपा जिले के ग्राम खैरा में खेत में रखे धान की खरही में आग लग गई। जिससे दो किसान भाइयों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने गांव के ही एक शख्स पर आग लगाने का आरोप लगाया है। वहीं, पामगढ़ थाने में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
किसान गोपाल कश्यप ने बताया कि उसका और भाई बहादुर कश्यप की धान की कटाई कर खेत में खरही लगाकर रखा हुआ था। इस बीच दूसरे खेत में धान की मिसाई कर रहे गांव के लोगों सूचना दी कि खेत में रखी धान में आग लगी है। जिसके बाद दोनों भाई और गांव किसान मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया, मगर आग की लपटों ने पूरे खरही को चपेट में ले लिया था। यह घटना बीती रात करीबन 10 बजे की है। बताया कि गांव का एक व्यक्ति धनीराम कश्यप ने आग लगाई और मौके से फरार हो गया है। पामगढ़ थाने में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन