{"_id":"693be1ebfa1f3f26eb0bc03d","slug":"supreme-court-update-dismissing-plea-on-earthquakes-today-12-dec-sc-hearing-news-in-hindi-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Supreme Court Updates: 'क्या हमें सभी को चांद पर भेज देना चाहिए', अदालत ने भूकंप पर याचिका खारिज करते हुए पूछा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Supreme Court Updates: 'क्या हमें सभी को चांद पर भेज देना चाहिए', अदालत ने भूकंप पर याचिका खारिज करते हुए पूछा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: लव गौर
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:05 PM IST
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट (फाइल तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका खारिज करते हुए पूछा कि "तो हमें सभी को चांद पर भेज देना चाहिए या कहीं और?" याचिका में कहा गया था कि भारत की 75 प्रतिशत आबादी उच्च भूकंपीय क्षेत्र में है और अधिकारियों को भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने के निर्देश देने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता, जो खुद पेश हुए थे, उन्होंने न्यायाधीश विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच को बताया कि पहले यह माना जाता था कि सिर्फ दिल्ली उच्च भूकंपीय क्षेत्र में है, लेकिन हाल ही में यह नतीजा निकला है कि भारत की 75 प्रतिशत आबादी इसके अंदर आती है।
इस पर बेंच ने पूछा, "तो हमें सभी को चांद पर भेज देना चाहिए या कहीं और?" याचिकाकर्ता ने कहा कि हाल ही में जापान में एक बड़ा भूकंप आया था। बेंच ने कहा, "पहले हमें इस देश में ज्वालामुखी लाने होंगे, फिर हम इसकी तुलना जापान से कर सकते हैं।" याचिकाकर्ता ने कहा कि अधिकारियों को भूकंप आने की स्थिति में नुकसान को कम करने के लिए इंतजाम करने चाहिए। जिस पर बेंच ने कहा, "इसका ध्यान सरकार को रखना है; यह कोर्ट ऐसा नहीं कर सकता।" और इसी के साथ याचिका को खारिज कर दिया।
Trending Videos
इस पर बेंच ने पूछा, "तो हमें सभी को चांद पर भेज देना चाहिए या कहीं और?" याचिकाकर्ता ने कहा कि हाल ही में जापान में एक बड़ा भूकंप आया था। बेंच ने कहा, "पहले हमें इस देश में ज्वालामुखी लाने होंगे, फिर हम इसकी तुलना जापान से कर सकते हैं।" याचिकाकर्ता ने कहा कि अधिकारियों को भूकंप आने की स्थिति में नुकसान को कम करने के लिए इंतजाम करने चाहिए। जिस पर बेंच ने कहा, "इसका ध्यान सरकार को रखना है; यह कोर्ट ऐसा नहीं कर सकता।" और इसी के साथ याचिका को खारिज कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन