सब्सक्राइब करें

Live

Parliament LIVE: सदन में फिर उठा ई-सिगरेट का मुद्दा; राज्यसभा में मंत्रियों की गैरमौजूदगी पर हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 12 Dec 2025 03:15 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Parliament Day 10 Lok Sabha Rajya Sabha Proceedings LIVE: आज संसद के शीतकालीन सत्र का 10वां दिन है। पहले नौ दिन की कार्यवाही के दौरान दोनों सदनों में वंदे मातरम के 150 साल पर चर्चा समेत कई अहम विधायी कार्यों का निपटारा किया गया। आज राज्यसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा जारी रहेगी। लोकसभा में प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू होगी। अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही से जुड़े तमाम अपडेट्स

Parliament Day 10 LIVE Updates Lok Sabha Rajya Sabha Proceedings LS RS Question Hour Bills Tables hindi news
संसद का शीतकालीन सत्र - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:14 PM, 12-Dec-2025

'गोवा क्लब मालिकों की थाईलैंड से प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू'

गोवा के नाइटक्लब में लगी आग के मामले में आरोपी क्लब मालिकों को थाईलैंड से वापस लाने की प्रक्रिया पर पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हरशवर्धन श्रृंगला ने बयान दिया है। श्रृंगला ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या आएगी। हम उन्हें जल्द से जल्द भारत ला सकते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि थाईलैंड की ओर से भी किसी तरह की दिक्कत की संभावना नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कानूनी प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ेगी और आरोपी समय पर भारत लौट आएंगे।

03:11 PM, 12-Dec-2025

अनुराग ठाकुर के पत्र पर टीएमसी नेता कीर्ति आजाद का तंज

 

दिल्ली में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा स्पीकर को लिखे गए पत्र पर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कीर्ति आजाद ने कहा कि उनके दावों की जांच कौन करेगा? जीरो ऑवर सभी सांसदों के लिए होता है, लेकिन वे इसे बेवजह इस्तेमाल कर रहे थे, इसलिए स्पीकर ने उन्हें डांटा। उन्होंने अपनी शिकायत में एक भी नाम नहीं बताया। कीर्ति आजाद का कहना है कि बिना नाम लिए की गई शिकायत का कोई आधार नहीं होता और इससे केवल राजनीतिक विवाद खड़ा होता है।

 

03:06 PM, 12-Dec-2025

राज्यसभा में मंत्रियों की गैरमौजूदगी पर हंगामा, 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित

शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही उस समय 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी जब विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया कि सदन में एक भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं है। सदन ने 13 दिसंबर 2001 के संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद, विपक्षी सदस्यों ने मंत्रियों की गैरहाजिरी की ओर ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद सभापति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वे सरकार से इस पर बात करेंगे और एक जूनियर मंत्री से अनुरोध किया कि किसी कैबिनेट मंत्री को बुलाया जाए।

लेकिन विपक्ष इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह सदन का अपमान है। कैबिनेट मंत्री आने तक सदन की कार्यवाही रोकें। ऐसे में लगभग पांच मिनट इंतजार के बाद सभापति ने कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी।

 

10:44 AM, 12-Dec-2025

Parliament LIVE: सदन में फिर उठा ई-सिगरेट का मुद्दा; राज्यसभा में मंत्रियों की गैरमौजूदगी पर हंगामा

संसद के शीतकालीन सत्र में आज 10वें दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर श्रद्धांजलि दी  गई। सात बार लोकसभा के सांसद रहे पाटिल के निधन पर स्पीकर ओम बिरला ने शोक संदेश पढ़ा और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। पाटिल के संसदीय जीवन और देश की राजनीति में योगदान को याद करने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने संसद पर साल 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी का उल्लेख किया। स्पीकर ओम बिरला ने देश के लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाबलों को भी नमन किया। श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

संसद पर आतंकी हमले की बरसी: राज्यसभा में भी दी गई श्रद्धांजलि
लोकसभा के अलावा राज्यसभा में भी संसद पर आतंकी हमले की बरसी का उल्लेख किया गया। सभापति सीपी राधाकृष्णन ने संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों को नमन करते हुए विधायी काम शुरू कराया। हालांकि, विपक्षी दलों की तरफ से इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई। शोरगुल के कारण सभापति ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed