सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Parliament E Cigarette controversy BJP MP Anurag Thakur complains against TMC MP writes to Lok Sabha Speaker

संसद में ई-सिगरेट विवाद: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद के खिलाफ शिकायत की, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 12 Dec 2025 12:08 PM IST
सार

संसद में जारी ई-सिगरेट विवाद ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। ऐसे में अब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर शिकायत की है। दूसरी ओर संसद परिसर में टीएमसी सांसद सौगत रॉय का सिगरेट पीना बड़े विवाद में बदल गया। आइए जानते है कि अभी तक इस पूरे मामले में क्या-क्या हुआ?

विज्ञापन
Parliament E Cigarette controversy BJP MP Anurag Thakur complains against TMC MP writes to Lok Sabha Speaker
पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग सिंह ठाकुर - फोटो : संसद टीवी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद में इन दिनों ई-सिगरेट को लेकर जारी विवाद के बीच अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद ने संसद के नियमों और वैधानिक कानूनों का उल्लंघन किया है।

Trending Videos


अनुराग ठाकुर ने अपने पत्र में इस घटना का विवरण देते हुए कहा कि इस प्रकार के कृत्य संसद की मर्यादा और कानून की अवमानना के समान हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस मामले की सख्त जांच की जाए और नियमों के उल्लंघन के लिए उचित कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


सौगत रॉय संसद परिसर में सिगरेट पीते नजर आए
इसी बीच ई-सिगरेट पर चल रहे विवाद के बीच एक और मामला तब सामने आया जब संसद परिसर में गुरुवार को टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय सिगरेट पीते हुए नजर आए, जिसके बाद यह मामला राजनीतिक विवाद में बदल गया। पहले तो सौगत रॉय को बाहर सिगरेट पीते देखकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आपत्ति जताई।

ये भी पढ़ें:- Parliament E-Cigarette Row: लोकसभा में ई-सिगरेट पीने के आरोप, अनुराग ठाकुर की बात पर स्पीकर बोले- जांच कराएंगे

बाहर पीना अपराध नहीं- रॉय
बातचीत के दौरान रॉय ने कहा कि हम अंदर नहीं, बाहर सिगरेट पी सकते हैं। फिर शेखावत ने टोकते हुए कहा कि आप लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं, दादा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान दंडनीय अपराध है। सांसद होने के नाते सोचना चाहिए कि वे जनता को क्या संदेश दे रहे हैं। फिर गिरिराज सिंह बोले कि अनुराग ठाकुर ने मामला उठाया है। ई-सिगरेट 2019 से बैन है। कोई सांसद अगर संसद में इसे इस्तेमाल करता है तो यह सदन की मर्यादा का अपमान है।

टीएमसी सांसद ने क्या जवाब दिया?
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने इस पूरे मामले को छोटा बताया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मैं अंदर नहीं था, पता नहीं किसने शिकायत की। यह स्पीकर का विषय है। रॉय ने जोर देते हुए कहा कि संसद के बाहर हम धूम्रपान कर सकते हैं, अंदर नहीं।
 

 

टीएमसी ने भी किया पलटवार
वहीं इस पूरे मामले में टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने भाजपा के सभी आरोपों पर पलटवार किया। आजाद ने दावा किया कि संसद परिसर में सैकड़ों सांसद स्मोक करते हैं।
उन्होंने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि एक भाजपा सांसद सांसद निधि में 40% कमीशन लेते हैं। 

ये भी पढ़ें:- तंबाकू-सिगरेट और महंगे: संसद से बिल पारित होने के बाद अधिसूचित हुए उत्पाद शुल्क कानून, जानिए कितना होगा बदलाव

प्रश्नकाल के दौरान ठाकुर ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की मांग की। इस पर स्पीकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदन के नियमों के मुताबिक समुचित जांच कराई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed