सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   lone survivor of Arunachal truck accident has been referred to Dibrugarh for treatment

अरुणाचल हादसा: खाई से चमत्कारिक रूप से बचा इकलौता मजदूर, अस्पताल में लड़ रहा मौत से जंग, जानें कैसी है हालात?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिब्रूगढ़/तिनसुकिया Published by: लव गौर Updated Fri, 12 Dec 2025 02:15 PM IST
सार

Arunachal Truck Accident: अरुणाचल प्रदेश में हुई ट्रक दुर्घटना में बचे इकलौते मजदूर को इलाज के लिए डिब्रूगढ़ रेफर किया गया है। 22 लोगों से सवार ट्रक 1000 फीट नीचे खाई में गिरी थी, जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

विज्ञापन
lone survivor of Arunachal truck accident has been referred to Dibrugarh for treatment
मजदूरों से भरा एक ट्रक गहरी खाई में गिरा - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरूणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में 8 दिसंबर की रात हुए भयानक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। 22 मजदूरों से सवार एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। यह भयानक हादसा अंजॉ जिले में हायुलियांग-चगलागाम रोड पर हुआ। ट्रक करीब एक हजार फीट नीचे खाई में गिरा था। हादसे की जानकारी एक दिन पहले यानी 11 दिसंबर को मिली थी। जो कि हादसे में एकमात्र बचे व्यक्ति ने दी थी।
Trending Videos


जिंदगी की जंग लड़ रहा इकलौता बचा शख्स
वहीं अब हादसे में बचे अकेले व्यक्ति को गंभीर हालत में डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (AMCH) में भर्ती कराया गया है। जिसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को साझा की। तिनसुकिया डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर स्वप्निल पॉल ने बताया कि 23 साल के बुद्धेश्वर दीप को पहले तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे आगे के इलाज के लिए डिब्रूगढ़ रेफर कर दिया। एएमसीएच की अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुयान ने कहा कि दीप की हालत गंभीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे की शख्स दीप ने दी थी जानकारी

lone survivor of Arunachal truck accident has been referred to Dibrugarh for treatment
क्षतिग्रस्त ट्रक और हादसे वाली जगह की तस्वीर - फोटो : ANI Photos
दीप ही वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने हादसे से किसी तरह बचकर कठिन पहाड़ी रास्तों से पैदल चलकर करीब के चिपरा GREF कैंप तक पहुंचे और मदद मांगी। इसी के बाद पुलिस और बचाव दल को सूचना मिली और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें: अरुणाचल हादसा: 22 मजदूरों को ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा; 18 शव बरामद, एक ही गांव के रहने वाले थे सभी श्रमिक

डॉक्टर ने बताया कैसी है हालात?
एएमसीएच की अधीक्षक भुयान ने बताया कि दीप के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि वह खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। उन्होंने कहा कि अंदरूनी चोटों की वजह से दीप सदमे की हालत में भी थे। वह एक्सीडेंट में बच गए और मुश्किल से सबसे पास के चिपरा GREF कैंप तक पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट किया गया और बचाव अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा था कि यह एक्सीडेंट 8 दिसंबर को पहाड़ी राज्य के पूर्वी हिस्से में अंजॉ जिले में ह्युलियांग-चगलागाम रोड पर हुआ था, जब ट्रक 22 मजदूरों को ले जा रहा था।

ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में भीषण हादसा: मजदूरों से भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा, 21 के मारे जाने की आशंका

lone survivor of Arunachal truck accident has been referred to Dibrugarh for treatment
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर - फोटो : ANI Photos
दीप को इलाज के लिए डिब्रूगढ़ किया गया शिफ्ट
पॉल ने कहा, ''हमें गुरुवार दोपहर 3 बजे अकेला बचा हुआ व्यक्ति मिला और शुरुआती इलाज के बाद उसे डिब्रूगढ़ शिफ्ट कर दिया गया।'' उन्होंने कहा कि तिनसुकिया से अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार को एक्सीडेंट की जगह पर पहुंची। शुक्रवार सुबह से ही लाशों को निकालने का काम शुरू हो गया है। पॉल ने कहा, ''गाड़ी के अंदर कुछ लाशें देखी गई हैं, जो खतरनाक हालत में थी।"

अरुणाचल प्रदेश में अंजॉ और तेजू दोनों के डिप्टी कमिश्नरों ने पुष्टि कि है की 14 लाशें बरामद हुई हैं। पॉल ने कहा कि जिला प्रशासन लाशों को लेने के लिए तैयार है और जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। 

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed