जांजगीर चांपा: नाबालिग से अनाचार और महिला से छेड़छाड़ समेत एक साल से फरार तीनों मामलों के आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जिसमें नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भागा कर लेजाना और शारीरिक संबंध बना।
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जिसमें नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भागा कर लेजाना और शारीरिक संबंध बना। घर कमरे में सो रही महिला को अकेली पाकर छेड़छाड़ करना। वही नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ कर एक साल से फरार आरोपी है। मामला शिवरीनारायण, सारागांव और अकलतरा थाना क्षेत्र की है। पहला मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है। जहां महिला अपने घर के कमरे में सो रही थी घर पर कोई नहीं था,इस बीच आरोपी संजय खूंटे कमरे में घुसा और सूनेपन का फायदा उठाते हुए बेइजात करने की नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद आरोपी संजय खूंटे को BNS की धारा 74,332(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया।
तीसरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है जहां आरोपी मुस्लिम शेख( 19 वर्ष) ने 28.3.2024 को नाबालिग बालिका को बेइज्जत करने की नीयत से छेड़छाड़ किया और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में मैसेज किया करता था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी मुस्लिम शेख घटना दिनांक से फरार हो गया। लगातार तलाश के बाद आखिरकार 1 साल बाद उसे नागपुर महाराष्ट्र से पकड़ा गया और पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।