{"_id":"68bec567bb5d754779024865","slug":"wife-strangled-husband-to-death-accused-woman-arrested-this-was-the-reason-for-the-murder-in-janjgir-champa-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: पत्नी ने गला घोटकर की पति की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार, ये थी हत्या की वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: पत्नी ने गला घोटकर की पति की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार, ये थी हत्या की वजह
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 08 Sep 2025 06:52 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र के मंझली तालाब मोहल्ले में आरोपी महिला दुर्गा बड़ाइक ने अपने पति सोमराज बड़ाइक की तकिया और हाथ से गला घोटकर हत्या की है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र के मंझली तालाब मोहल्ले में आरोपी महिला दुर्गा बड़ाइक ने अपने पति सोमराज बड़ाइक की तकिया और हाथ से गला घोटकर हत्या की है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। हत्या का कारण चरित्र पर शंका रखता था और मारपीट की वजह बताई गई है।
Trending Videos
मिली जानकारी अनुसार,, संजय थवाईत ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 7 सितंबर की शाम 6 से 7 बजे के बीच मृतक जीजा सोमराज बड़ाइक जोकि शराब के नशे में घर आया और बहन दुर्गा बड़ाइक के ऊपर उसके चरित्र को लेकर शंका करते हुए गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। जिसकी जानकारी मिलने पर घर जाकर झगड़ा शांत कराकर वह से चला गया। उसी रात करीबन 9 बजे बहन दुर्गा बड़ाइक जोकि घर आकर बोली कि पति सोमराज बड़ाइक ने फिर से मारपीट कर रहा था जिससे परेशान होकर वह अपने पति का गला दबाकर हत्या कर दी है। जिसपर घर जाकर देखा तो जीजा सोमराज बड़ाइक अचेत हालत में कमरे के बिस्तर में पड़ा हुआ है। जिसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया है। चांपा थाने में आरोपी महिला दुर्गा बड़ाइक के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में लिया गया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी महिला दुर्गा बड़ाइक से पूछने पर बताई कि उसका पति उसके चरित्र पर हमेश शंका करता और रोजाना शराब के नशे में मारपीट करता था। 7 सितंबर की रात को भी मारपीट की है जिससे परेशान होकर बिस्तर में उसके चेहरे को तकिया से ढकना और गले को हाथों से दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्या में इस्तमाल किए तकिया की बरामद किया गया है,आरोपी महिला दुर्गा बड़ाइक के खिलाफ प्रयाप्त सबूत मिलने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला न्यायालय पेश किया गया है।