{"_id":"616af07f938fe44b86201275","slug":"jashpur-accident-bjp-mp-sat-on-strike-said-when-cm-can-go-to-lakhimpur-why-didn-t-he-come-here","type":"story","status":"publish","title_hn":"जशपुर हादसा: भाजपा सांसद धरने पर बैठीं, कहा- जब सीएम लखीमपुर जा सकते हैं तो यहां क्यों नहीं आए? ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जशपुर हादसा: भाजपा सांसद धरने पर बैठीं, कहा- जब सीएम लखीमपुर जा सकते हैं तो यहां क्यों नहीं आए?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जशपुर
Published by: सुभाष कुमार
Updated Sat, 16 Oct 2021 09:02 PM IST
विज्ञापन
सार
सांसद ने इस घटना में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया और सरकार को तस्करी के लिए जिम्मेदार बताया।

भाजपा सांसद धरने पर बैठीं
- फोटो : ANI
विस्तार
रायगढ़ से भाजपा सांसद गोमती साईं और स्थानीय लोगों ने जशपुर सड़क हादसे की गहन जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होने आरोप लगाया कि जशपुर की घटना एक सोची समझी साजिश है। सांसद ने इस घटना में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया और सरकार को तस्करी के लिए जिम्मेदार बताया।
सांसद ने सीएम भूपेश बघेल पर भी निशाना साधते हुए कहा- सीएम लखीमपुर जा सकते हैं तो अब तक यहां क्यों नहीं आए हैं। हम इस घटना की एसआईटी और न्यायिक जांच की मांग करते हैं। आरोपियों को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए।
बीते दिन जशपुर के पत्थसगांव में दुर्गा विसर्जन के लिए जाते वक्त एक तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए निकल गई थी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक गाड़ी से गांजा तस्करी करने के आरोप लगे जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
सांसद ने सीएम भूपेश बघेल पर भी निशाना साधते हुए कहा- सीएम लखीमपुर जा सकते हैं तो अब तक यहां क्यों नहीं आए हैं। हम इस घटना की एसआईटी और न्यायिक जांच की मांग करते हैं। आरोपियों को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते दिन जशपुर के पत्थसगांव में दुर्गा विसर्जन के लिए जाते वक्त एक तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए निकल गई थी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक गाड़ी से गांजा तस्करी करने के आरोप लगे जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।