{"_id":"692bf4fd19b83e22ea0d72e5","slug":"deputy-sarpanch-arrested-for-ganja-smuggling-mastermind-in-fake-liquor-case-in-kabirdham-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम : गांजा तस्करी में उपसरपंच गिरफ्तार, नकली शराब मामले में है मास्टर माइंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम : गांजा तस्करी में उपसरपंच गिरफ्तार, नकली शराब मामले में है मास्टर माइंड
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 30 Nov 2025 01:38 PM IST
सार
कबीरधाम पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बोड़ला ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो किलो गांजा व एक बिना नंबर की स्कूटी जब्त की है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बोड़ला ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो किलो गांजा व एक बिना नंबर की स्कूटी जब्त की है। इसमें एक आरोपी ग्राम पंचायत पोंड़ी का पूर्व उपसरपंच रहा है, जिसका नाम इदरीश खान उर्फ पिंटू पिता नियाज अहमद निवासी ग्राम पोंड़ी है।
Trending Videos
ये पूर्व में पोंड़ी में ही नकली शराब फैक्ट्री का मास्टर माइंड भी है। गांजा तस्करी के संबंध में डीएसपी केके चन्द्राकर ने बताया कि इदरीश खान उर्फ पिंटू पिता नियाज अहमद व इसके स्कूटी के पीछे बैठे सहयात्री रामनाथ यादव पिता आत्माराम यादव निवासी ग्राम जैताटोला की तलाशी ली गई। स्कूटी की डिक्की से खाकी टेप से लिपटे दो पैकेट बरामद हुए, जिनमें गांजा पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन दोनों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ये कार्रवाई वन विभाग चेक पोस्ट ग्राम बांधाटोला के पास की गई है। आरोपी इदरीश खान नकली शराब निर्माण व विक्रय प्रकरण में सक्रिय भूमिका निभाने वाला मुख्य आरोपी है। नकली शराब नेटवर्क में उसकी संलिप्तता के ठोस साक्ष्य सामने आए हैं। चूंकि उसे गांजा के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। इसलिए उसे उक्त नकली शराब प्रकरण में भी पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ किए जाने की कार्रवाई जारी है, जिससे उसके व्यापक नेटवर्क, आपूर्तिकर्ताओं और सहयोगियों की जानकारी प्राप्त की जा सके।