{"_id":"6970493898a698395f0613eb","slug":"kabirdham-kabirdham-news-c-1-1-noi1482-3865279-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kabirdham: ग्रामीण क्षेत्रों में ठप पड़े विकास कार्य, कबीरधाम के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kabirdham: ग्रामीण क्षेत्रों में ठप पड़े विकास कार्य, कबीरधाम के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो, कबीरधाम
Published by: कबीरधाम ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
जनपद सदस्यों ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से तीन प्रमुख मांगें रखी गई हैं। इसमें सीसी रोड निर्माण, स्वच्छता अभियान के तहत नाली निर्माण, नल-जल योजना के लिए राशि जारी करने के साथ ही स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और बिजली से संबंधित विकास कार्य के लिए बजट उपलब्ध कराने की मांग शामिल है।
फोटो - कलेक्टर गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम जिले की जनपद पंचायतों में जनता से जुड़े विकास कार्यों की राशि लंबे समय से लंबित होने को लेकर जनपद सदस्यों ने कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि बजट जारी नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े काम पूरी तरह ठप पड़े हैं।
जनपद सदस्यों ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से तीन प्रमुख मांगें रखी गई हैं। इसमें सीसी रोड निर्माण, स्वच्छता अभियान के तहत नाली निर्माण, नल-जल योजना के लिए राशि जारी करने के साथ ही स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और बिजली से संबंधित विकास कार्य के लिए बजट उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि राशि के अभाव में पंचायत स्तर पर जनता की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। 15वें वित्त में आयोग की राशि का लंबे समय से भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई गई।
साथ ही जनपद विकास निधि की 60 प्रतिशत बचत राशि तत्काल जारी करने और गौण खनिज मद की राशि सभी जनपद सदस्यों को समान रूप से देने की मांग रखी गई।जनपद सदस्यों ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से जनप्रतिनिधियों और जनता की अनदेखी की जा रही है। चुनाव के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं।
Trending Videos
जनपद सदस्यों ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से तीन प्रमुख मांगें रखी गई हैं। इसमें सीसी रोड निर्माण, स्वच्छता अभियान के तहत नाली निर्माण, नल-जल योजना के लिए राशि जारी करने के साथ ही स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और बिजली से संबंधित विकास कार्य के लिए बजट उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि राशि के अभाव में पंचायत स्तर पर जनता की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। 15वें वित्त में आयोग की राशि का लंबे समय से भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही जनपद विकास निधि की 60 प्रतिशत बचत राशि तत्काल जारी करने और गौण खनिज मद की राशि सभी जनपद सदस्यों को समान रूप से देने की मांग रखी गई।जनपद सदस्यों ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद से जनप्रतिनिधियों और जनता की अनदेखी की जा रही है। चुनाव के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं।