{"_id":"68134098178e52b4ad0a5532","slug":"sp-suspended-constable-who-was-found-drunk-during-duty-in-kabirdham-2025-05-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वर्दी की गर्मी दिखाना पड़ा महंगा: शराब के नशे में सिपाही का हंगामा, हुआ सस्पेंड; SP का फरमान...जनता से अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वर्दी की गर्मी दिखाना पड़ा महंगा: शराब के नशे में सिपाही का हंगामा, हुआ सस्पेंड; SP का फरमान...जनता से अपील
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 01 May 2025 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
कबीरधाम में ड्यूटी के दौरान शराब पीकर हंगामा करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही एसपी ने अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर नया फरमान जारी कर दिया है। शराब पीकर लोगों से हंगामा कर रहा था।

कबीरधाम एसपी कार्यालय)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए आरक्षक को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, बुधवार को कवर्धा शहर के रायपुर रोड में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अभिषेक लकड़ा ड्यूटी के समय शराब के नशे में था। यहां पर हंगामा कर रहा था। साथ ही लोगों से विवाद कर रहा था।

Trending Videos
इस घटना को लेकर लोगों ने शिकायत की, जिसके बाद आरक्षक का जिला अस्पताल मे मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में ज्यादा मात्रा में शराब सेवन किए जाने की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने उक्त आरक्षक को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी के समय नशे की हालत में होना अस्वीकार्य है। यह न सिर्फ विभाग की साख को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी डगमगाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई होगी।
कबीरधाम पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी पुलिसकर्मी द्वारा नशे में ड्यूटी करने या अन्य प्रकार की अनुशासनहीनता का साक्षी बनता है, तो उसकी,सूचना तत्काल निकटतम थाना व वरिष्ठ अधिकारियों को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।