{"_id":"69427ad5be816b220f0cb589","slug":"two-accused-of-hunting-bison-arrested-department-suspended-two-employees-for-negligence-in-kabirdham-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम: बायसन का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर विभाग ने दो कर्मचारियों को किया सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम: बायसन का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर विभाग ने दो कर्मचारियों को किया सस्पेंड
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:07 PM IST
सार
आज बुधवार को कवर्धा वनमंडल में वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बायसन (गौर) मृत्यु प्रकरण का खुलासा किया है। इस मामले में विभाग ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज बुधवार को कवर्धा वनमंडल में वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बायसन (गौर) मृत्यु प्रकरण का खुलासा किया है। इस मामले में विभाग ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार कवर्धा वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र कवर्धा के बंजारी वृत्त स्थित धवईपानी परिसर के कक्ष क्रमांक आरएफ-47, ग्राम जामपानी में दो बायसन (गौर) मृत अवस्था में पाए गए।
Trending Videos
मौके पर डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया,जिनके निशानदेही पर घटनास्थल से खूंटी व अन्य सामग्री जब्त की गई। डॉग स्क्वॉड की निशानदेही पर की गई कार्रवाई के दौरान टीम समीप स्थित संदिग्ध के घर तक पहुंची, जहां से जीआईतार, भुना हुआ मांस, सुअर का दांत, मोर का पैर समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। आरोपी कुंवर सिंह बैगा व दशरू बैगा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया गया कि उनके द्वारा छोटे वन्यप्राणियों के शिकार के लिए तार बिछाकर करंट प्रवाहित की गई थी,जिसकी चपेट में दुर्भाग्यवश बायसन आ गया। बायसन के शिकार की उनकी कोई मंशा नहीं थी। हालांकि, विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण कानून अंतर्गत ऐसे कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं, जिस पर विभाग द्वारा सख्त वैधानिक कार्रवाई की गई। दूसरी ओर प्रकरण में विभागीय दायित्वों की समीक्षा करते हुए मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त द्वारा परिक्षेत्र सहायक बंजारी ललित यादव व डीएफओ कवर्धा द्वारा परिसर रक्षक अनिल राजपूत को सस्पेंड किया है।