{"_id":"695b4aa8502f3b18d203763a","slug":"a-speeding-motorcycle-collided-with-a-bus-and-a-young-man-died-in-the-road-accident-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanker Accident: तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, सड़क हादसे में युवक की हुई मौत; परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanker Accident: तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, सड़क हादसे में युवक की हुई मौत; परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 05 Jan 2026 10:52 AM IST
विज्ञापन
Kanker Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मेले की खुशियां मातम में बदल गईं। कांकेर मेला देखकर अपने घर वापस लौट रहे एक युवक की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पूरी घटना माकड़ी के करीब का होना बताया जा रहा है, जहां युवक अपने तेज रफ्तार बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया और उसकी बस से जोरदार टक्कर हो गई। युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, तेलगरा का रहने वाला 19 वर्षीय विमल साहू पिता राजेंद्र साहू अपने चाचा के यहां कांकेर मेला देखने पहुंचा हुआ था। देर रात दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के बाद दोस्त की बाइक से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान जब वह नया माकड़ी ढाबा के करीब पहुंचा था कि बस से उसकी भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार तेज थी, जिस वजह से वह नियंत्रण खो बैठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में युवक के पैर टूट गए थे और सिर में भी गंभीर चोटे आई थी। बस में सवार लोगों से जानकारी मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों मे मातम पसर गया, सभी का रो रोकर बुरा हाल है।