{"_id":"67bd7462b72ace2a060d49ea","slug":"car-in-convoy-of-mp-bhojraj-nag-hit-three-youths-riding-a-bike-all-three-died-in-kanker-2025-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanker: सांसद भोजराज नाग के काफिले में चल रही कार ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, तीनों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanker: सांसद भोजराज नाग के काफिले में चल रही कार ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, तीनों की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 25 Feb 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार
कांकेर में सांसद भोजराज नाग के काफिले में चल रही कार ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई है, जबकि फॉलो वाहन में सवार एक प्रधान आरक्षक भी घायल हुआ है।

हादसे में तीन लोगों की मौत
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
कांकेर में सांसद भोजराज नाग के काफिले में चल रही कार ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई है, जबकि फॉलो वाहन में सवार एक प्रधान आरक्षक भी घायल हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सासंद भोजराज नाग भानुप्रतापपुर क्षेत्र से कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अंतागढ़ लौट रहे थे तभी पोड़गांव के पास काफिले में शामिल बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद सांसद भोजराज नाग खुद भी अंतागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। अंतागढ़ एसडीओपी शुभम तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दुर्घटना कैसे हुई ये जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।