सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Kanker News ›   Electricity department feat Fake signature in the name of a dead farmer allegations of fine collection and neg

बिजली विभाग का कारनामा: मृत किसान के नाम फर्जी हस्ताक्षर, जुर्माना वसूलने और कनेक्शन में लापरवाही के आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 12 Aug 2025 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बिजली समस्या लगातार बनी हुई है, इसी बीच भ्रष्टाचार की एक भयावह खबर निकलकर सामने आई है। हननपुरी के किसान राहुल कुमार तेता ने बताया कि वह अपने खेत में तीन हॉर्स पावर का विद्युत कनेक्शन लेकर मोटर पंप से सिंचाई कर रहे हैं।

Electricity department feat Fake signature in the name of a dead farmer allegations of fine collection and neg
बिजली विभाग का कारनामा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बिजली समस्या लगातार बनी हुई है, इसी बीच भ्रष्टाचार की एक भयावह खबर निकलकर सामने आई है। हननपुरी के किसान राहुल कुमार तेता ने बताया कि वह अपने खेत में तीन हॉर्स पावर का विद्युत कनेक्शन लेकर मोटर पंप से सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन बिजली बिल का भुगतान करने के दौरान पता चला कि बिजली विभाग वाले पांच हॉर्स पावर का भार बताते हुए अधिक बिल भुगतान करने के लिए दबाव बना रहे थे। 

loader
Trending Videos


किसान ने जब शिकायत किया तो सबसे बड़ी चौकाने वाली बात निकलकर सामने आई है, कि पांच हॉर्स पावर दर्शाकर तैयार किये गए की सर्वे रिपोर्ट में सन 2015 में स्वर्गवास हो चुके दादा जी बुधराम तेता सन 2023 में आकर हस्ताक्षर किए है। किसान ने जब मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाया बावजूद इसके बिल का भुगतान करने के लिए विभाग द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। किसान हताश होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हैं जो न्याय दिलाते हुए उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


80 हजार जुर्माना ले लिए लेकिन नहीं दिए रसीद
हननपुरी के बुजुर्ग किसान पंचम सिंह नेताम में बताया कि अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने के लिए दस्तावेज तैयार करवाने में लेट हो रहा था, धान मर के डर से ग्रामीणों और मिस्त्री के मदद लेकर कनेक्शन करवा लिया और अंतिम दस्तावेज के रूप में ग्राम सेवक से हस्ताक्षर करवाने भानुप्रतापपुर गया हुआ था।

हस्ताक्षर करवाकर वापस लौटने से पहले बिजली विभाग के कर्मचारी चोरी का केस बनाते हुए वायर को काटकर अपने साथ ले गए व विभाग आने की सूचना दे गए थे। जब बिजली विभाग कार्यालय पहुंचा तो मेरे खिलाफ 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, मैंने गिड़गिड़ा कर कहा कि साहब पूरा धान बेच दूंगा तब भी इतना पैसा नहीं आ पाएगा फिर भी जुर्माना पैसा पटाने के लिए कहा गया मगर भुगतान के बाद भी आज तक रसीद नहीं मिल पाया है।

90 हजार रुपये लेकर भी नही दिए सही कनेक्शन
हननपुरी के किसान रवि कुमार शोरी ने बताया कि अस्थाई से स्थायी कनेक्शन के लिए मांग किये तो बिजली विभाग द्वारा 15 -15 हजार रुपए का मांग किया गया। गांव के 6 किस मिलकर विभाग में 90 हजार रुपए जमा किए, बावजूद इसके कनेक्शन नहीं दिया जा रहा था, जो कुछ दिनों पहले प्रदर्शन करने के बाद कनेक्शन दिया गया है। बिजली विभाग के स्थाई कनेक्शन में इतना लापरवाही बरता गया है कि आए दिन डीओ उड़ जाता है और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पर बिजली विभाग इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है।

बिजली विभाग में लापरवाही पर नहीं हो पा रहा कोई कार्यवाही
भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष कश्यप ने बताया कि इलाके में इस तरह सभी किसानों के लापरवाही बरतते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ जांच के लिए मांग किया तो मेरे साथ विवाद हो गया था और सभी के सामने मारने की धमकी भी दिया गया था। विवाद के बाद हमने जांच किया तो पता चला कि सभी किसानों के साथ इसी तरह व्यवहार करते हुए लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है, आज जन दर्शन में मांग करने के बाद जांच कार्यवाही का आश्वासन मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed