{"_id":"6923041275d138622a0f6710","slug":"two-innocent-children-of-the-same-family-drowned-in-a-pond-leaving-the-village-in-a-state-of-mourning-in-kanke-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांकेर: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांकेर: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों में मातम
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 23 Nov 2025 06:30 PM IST
सार
कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़कुड़ा में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव की जोगी गुफा के पास स्थित तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
विज्ञापन
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़कुड़ा में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव की जोगी गुफा के पास स्थित तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों की उम्र महज 6 साल थी और दोनों दूसरी कक्षा में पढ़ते थे। मृत बच्चों के नाम लोमेश जुर्री और आयुष जुर्री है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग दोपहर 2 बजे के आस पास की है, जहां गांव के तीन बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंचे। बच्चों में से एक तालाब के किनारे ही खड़ा रहा, जबकि लोमेश और आयुष पानी में उतरकर खेलने लगे। दोनों खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गए। कुछ देर बाद भी जब वे पानी से बाहर नहीं आए, तो बाहर खड़ा बच्चा घबराकर तेज आवाज में रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर नजदीक के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल ले जाने की तैयारी की। इस बीच सूचना मिलते ही चारामा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों मासूमों को तुरंत चारामा अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।