सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Karni Sena president arrested for threatening police tension escalates between police and supporters in Raipur

Raipur News: पुलिस को धमकी देने वाले करणी सेना के अध्यक्ष ने दी गिरफ्तारी, पुलिस-समर्थकों में बढ़ा तनाव

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Thu, 20 Nov 2025 10:54 AM IST
सार

रायपुर में बुधवार दोपहर मौदहापारा थाना उस समय हाईअलर्ट मोड में आ गया, जब क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत अपनी समर्थकों की टोली के साथ गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे।

विज्ञापन
Karni Sena president arrested for threatening police tension escalates between police and supporters in Raipur
पुलिस को धमकी देने वाले करणी सेना के अध्यक्ष ने दी गिरफ्तारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायपुर में बुधवार दोपहर मौदहापारा थाना उस समय हाईअलर्ट मोड में आ गया, जब क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत अपनी समर्थकों की टोली के साथ गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे। सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के घरों में घुसकर कार्रवाई करने की कथित धमकी देने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी।
Trending Videos


शेखावत के थाने पहुंचते ही बड़ी संख्या में समर्थक इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। एक एएसपी, दो सीएसपी, शहर के पांच थाना प्रभारियों और बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। थाने के बाहर कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण बना रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक दिन पहले डॉ. शेखावत ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर यह घोषणा की थी कि वे ‘आमंत्रण यात्रा’ निकालते हुए शाम चार बजे मौदहापारा थाना पहुँचकर स्वयं गिरफ्तारी देंगे। घोषणा के बाद समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। यह विवाद तब गहरा गया जब उन्होंने सूदखोरी के आरोपों में गिरफ्तार वीरेंद्र तोमर के जुलूस को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर समाज का अपमान कर रही है। इसी पोस्ट के बाद पूर्व पुरानी बस्ती थाना प्रभारी टीआई योगेश कश्यप की शिकायत पर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

वीरेंद्र तोमर जो सूदखोरी के कई मामलों में आरोपित है, वर्तमान में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में है। गिरफ्तारी के दिन पुलिस द्वारा उसे ले जाते समय निकाले गए जुलूस पर भी सवाल खड़े हुए। फेसबुक लाइव के दौरान शेखावत ने कहा था कि क्या वह आतंकवादी था, जिसका जुलूस निकाला गया? पुलिस ने ऐसा कर पूरे समाज का अपमान किया है।

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून के खिलाफ जाने पर कार्रवाई तय है। उन्होंने संकेत दिए कि सोशल मीडिया पर धमकी या उकसावे वाली टिप्पणियाँ करने वालों के खिलाफ भी आगे सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राज शेखावत से पूछताछ की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद समर्थन जुटाने की कोशिशों की भी वीडियोग्राफी कराई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed