{"_id":"69198d725b8953965405323c","slug":"370-houses-proposed-under-atal-bihari-yojana-preparation-of-lift-equipped-housing-board-in-korba-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: अटल विहारी योजना के तहत 370 आवास प्रस्तावित, लिफ्टयुक्त हाउसिंग बोर्ड की तैयारी, मिलेगी बेहतर सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: अटल विहारी योजना के तहत 370 आवास प्रस्तावित, लिफ्टयुक्त हाउसिंग बोर्ड की तैयारी, मिलेगी बेहतर सुविधा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 16 Nov 2025 05:25 PM IST
सार
कोरबा में एक बार फिर आम लोगों के लिए सस्ते और आधुनिक आवास उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड शहर के खरमोरा क्षेत्र में फ्लैट सिस्टम के तहत एक बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट विकसित करने जा रहा है।
विज्ञापन
लिफ्टयुक्त हाउसिंग बोर्ड की तैयारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में एक बार फिर आम लोगों के लिए सस्ते और आधुनिक आवास उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड शहर के खरमोरा क्षेत्र में फ्लैट सिस्टम के तहत एक बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट विकसित करने जा रहा है। इसके लिए लगभग 5 एकड़ भूमि का आबंटन मंडल को मिल चुका है। इस जमीन पर लिफ्टयुक्त हाउसिंग बोर्ड 6 मंजिला आधुनिक बिल्डिंगों का निर्माण करेगा, जिनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और जूनियर एमआईजी श्रेणी के कुल लगभग 370 आवास प्रस्तावित हैं।
Trending Videos
इस परियोजना का उद्देश्य कोरबा के मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों को सुरक्षित, सुविधायुक्त और किफायती आवास उपलब्ध कराना है। हाउसिंग बोर्ड का यह नया प्लान न सिर्फ शहर के तेजी से बढ़ते आवासीय दबाव को कम करेगा, बल्कि खरमोरा जैसे उभरते इलाके को भी बेहतर शहरी ढाँचे से जोड़ने का काम करेगा। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि इन मकानों की बुकिंग 22 नवंबर से रायपुर में आयोजित होने वाले आवास मेला में शुरू होगी। आवास मेला हर साल बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करता है, और इस बार कोरबा के इस प्रोजेक्ट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल सकता है। प्रारंभिक तौर पर उम्मीद है कि बुकिंग के लिए आय वर्ग और आवंटन के नियमों की विस्तृत जानकारी मेला स्थल पर उपलब्ध कराई जाएगी। सूत्रों के अनुसार, बुकिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद हाउसिंग बोर्ड का लक्ष्य है कि करीब दो वर्षों में सम्पूर्ण प्रोजेक्ट तैयार कर लिया जाए। निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा ताकि गुणवत्ता और समय सीमा दोनों का ध्यान रखा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यपालन अभियंता कोरबा ज़ोन योगेश पटेल ने बताया कि अटल बिहारी योजना के तहत यह जमीन मिली है और बहुत जल्द इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा इसकी तैयारी की जा रही है रायपुर में होने वाले मेले में प्रस्ताव को रखा जाएगा।