{"_id":"691b05d36babb5dd7100d556","slug":"road-worker-dies-pickup-loses-control-four-in-critical-condition-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: सड़क पर काम कर रहे मजदूर की मौत, पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, चार की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: सड़क पर काम कर रहे मजदूर की मौत, पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, चार की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:25 PM IST
सार
कोरबा में पंतोरा मुख्य मार्ग पर भारतमाला मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया जहां इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।
विज्ञापन
सड़क पर काम कर रहे मजदूर की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में पंतोरा मुख्य मार्ग पर भारतमाला मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया जहां इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया जहां एक की मौत हो चुकी थी वही चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है इस मामले में कोरबा जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि सोमवार की 12:00 बजे यह घटना सामने आई। पतोरा मुख्य मार्ग भारतमाला रोड का काम चल रहा है। जहां अलग-अलग ठेका कंपनी अलग-अलग काम कर रहे हैं।जीआरआईएल बलौदा की कंपनी है जहां सड़क पर डिवाइडर पट्टी का काम कर रही। पिकअप वाहन में सवार होकर काम करने के लिए जा रहे थे पिकअप में पांच लोग सवार थे इस दौरान सड़क के किनारे लगे रेलिंग में जा टकराया और अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में 28 वर्षीय मुकेश कुमार की मौत हो गई वही चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में रखा गया है। पता जा रहा है मृतक मुकेश मिलने शाहपुरा राजस्थान का रहने वाला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेशनल हाईवे में काम कर रहे कर्मचारी राम कैलाश जो यूपी का रहने वाला है उसने बताया कि हादसे के बाद सभी को अस्पताल लाया गया। जहां एक की मौत हो गई और चार लोगों की हालत गंभीर है मृतक के परिवार को फोन करके इसकी सूचना दी गई है जो राजस्थान से निकल गए हैं उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी शव को जिला मेडिकल कॉलेज के शव कक्ष में रख दिया गया है।
पंतोरा थाना बसंत कुमार साव ने बताया कि हादसे के बाद सभी को अस्पताल भेजा गया था जहां एक की मौत होने की बात सामने आ रही है वही चार लोग घायल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मेमो प्राप्त हुआ है परिजन के आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।