{"_id":"691ae002156a6cdaab00bf69","slug":"priority-given-to-paddy-harvesting-in-elephant-affected-areas-in-korba-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान उठाव को प्राथमिकता, बाधा पहुंचाने वालों पर एस्मा के तहत होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान उठाव को प्राथमिकता, बाधा पहुंचाने वालों पर एस्मा के तहत होगी कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:07 PM IST
सार
कोरबा में कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर से शुरू हुई धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी बनाए रखने हेतु सोमवार को कलेक्टर कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
विज्ञापन
कलेक्टर कक्ष में समीक्षा बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर से शुरू हुई धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी बनाए रखने हेतु सोमवार को कलेक्टर कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने पर एस्मा के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए। समिति प्रबंधकों की हड़ताल की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में धान की खरीदी पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो और किसी भी प्रकार के फर्जी धान की खरीदी न हो।
Trending Videos
कलेक्टर ने प्रत्येक समिति स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने एवं सब डिवीजन स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार शासकीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए ताकि धान खरीदी में किसी भी तरह की बाधा न उत्पन्न हो। कलेक्टर वसंत ने धान विक्रय होने पर कंप्यूटर में सही एंट्री सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। नए कंप्यूटर ऑपरेटरों को एंट्री प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने और गलत प्रविष्टि रोकने के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन को किसी प्रकार का वित्तीय नुकसान न हो, इसका कड़ाई से पालन किया जाए। साथ ही किसानों को खरीदी केंद्र में किसी भी तरह की असुविधा न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में कलेक्टर ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि यदि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान खरीदी हेतु डिलीवरी ऑर्डर (डीओ) जारी हो गया है, तो ऐसे क्षेत्रों से धान का उठाव प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इन केंद्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, खाद्य अधिकारी जी.एस. कँवर, उप संचालक कृषि डी.पी.एस. कँवर, उप पंजीयक एम. आर. ध्रुव, सीसीबी नोडल सुशील जोशी एवं जिला विपणन अधिकारी ऋतुराज देवांगन उपस्थित रहे।