{"_id":"696b805496a08f44f80f4962","slug":"chatraa-se-chhedchhad-korba-news-c-1-1-noi1487-3851666-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: स्कूल से घर लौट रही नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: स्कूल से घर लौट रही नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 07:57 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में दर्री थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति ने स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में दर्री थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति ने स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। घटना सीएसईबी कॉलोनी के पास शाम करीब चार बजे हुई, जब आरोपी विक्की श्रीवास ने छात्रा को रोककर समय पूछने के बहाने उसके साथ अभद्रता की और गलत नियत से गाल पर कई बार चूमा। छात्रा ने खतरा भांपकर हल्ला मचाया, जिस पर आसपास के ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
Trending Videos
सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी विक्की श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के माता-पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद थाना दर्री में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई और जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही दर्री थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों से लिखित शिकायत प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसे रोका और छेड़छाड़ की। छात्रा के चिल्लाने पर वह घर की ओर भाग आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
आरोपी को जेल भेजा गया
कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने बताया कि दर्री थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी विक्की श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।