{"_id":"696b38a861159b68300406dc","slug":"ektrph-pyaar-me-hatya-korba-news-c-1-1-noi1487-3851252-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते युवती की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जानें विवाद का कारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते युवती की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जानें विवाद का कारण
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 02:21 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में शनिवार की देर शाम दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी बस्ती में 24 वर्षीय रानू साहू की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का शव कमरे के अंदर खून से लथपथ मिला।
कोरबा
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में शनिवार की देर शाम दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी बस्ती में 24 वर्षीय रानू साहू की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का शव कमरे के अंदर खून से लथपथ मिला। घटना के समय रानू घर में अकेली थी, जबकि उसके पिता रामकुमार साहू और मां काम पर गए हुए थे। देर शाम घर लौटने पर उन्होंने रानू की रक्त रंजित लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
Trending Videos
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू अपने दल और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी 26 वर्षीय राहुल जोगी, जो बांधाखार का रहने वाला एक ट्रक चालक है, मृतका को पहले से जानता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते हुई हत्या
सूत्रों के अनुसार, मृतका रानू साहू राहुल से प्रेम करती थी और उसे फोन पर अपने प्यार का इजहार करती थी। राहुल द्वारा प्यार स्वीकार न करने और मना करने के बावजूद रानू उसे फोन पर परेशान कर रही थी। शुक्रवार की देर शाम दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ। इसी विवाद के बाद राहुल रानू के घर पहुंचा और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी हरदीबाजार दीपका रोड पर अपनी ट्रक खड़ी करके सो रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जांच जारी, जल्द होगा खुलासा
फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की विस्तृत पुष्टि नहीं की है, लेकिन जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हमलावर ने धारदार हथियार से युवती के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतका अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।