{"_id":"6819912727b1d9a6360a9283","slug":"elephants-killed-two-in-marwahi-and-korba-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"गांव में दहशत: मरवाही और कोरबा में हाथी का आतंक, दो की मौत, कई घरों की तोड़ी दीवार...वन विभाग करा रहा मुनादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गांव में दहशत: मरवाही और कोरबा में हाथी का आतंक, दो की मौत, कई घरों की तोड़ी दीवार...वन विभाग करा रहा मुनादी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 06 May 2025 10:04 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के मरवाही और कोरबा में इन दिनों हाथियों का आतंक जारी है। मरवाही और कोरबा में दो लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद अब तीन ग्रामीणों के मकान को हाथियों ने तोड़ दिया है। ये हाथी अकेले विचरण कर रहे हैं। वहीं वन विभाग मुनादी कर रहा है।

हाथी का आतंक
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में घूम रहे दंतैल हाथी ने सोमवार की रात तीन मकानों को तोड़ दिया और धान खा गए। इसके बाद गन्ने की फसल भी चौपट कर दी। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। इधर, कोरबा में घूम रहे 39 हाथियों ने भी सात किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मरवाही से पहुंचा दंतैल हाथी अब रोज गांव में घुस रहा है। ग्राम बीजाडांड़ के इंद्रपाल सिंह मरावी के पीछे के मकान को तोड़ दिया।इसकी बाड़ी में गन्ने की फसल को चौपट कर दिया। इसके बाद एक टंकी भी तोड़ दी। ग्रामीणों ने किसी तरह से शोर मचाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दंतैल ने सुखाबहरा में भी भंवर सिंह और कन्हैया के मकानों को तोड़कर धान को खा गया। यह दंतैल मरवाही से आने के बाद कुम्हारीशानी में एक युवक को कुचलकर मार डाला था। इसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत है। कोरबा वन मंडल में भी 53 हाथी अलग-अलग घूम रहे हैं। लेमरू रेंज में घूम रहे 39 हाथियों में नकिया में सात किसानों की फसल को चौपट कर दिया। कुमुरा के गीतकुंवारी में एक दंतैल धरमजयगढ़ वन मंडल से पहुंचा है। बालकों के दुधीटांगर में अभी 13 हाथी घूम रहे हैं।
ग्रामीणों की मान्यता मरवाही से आए हाथी ने एक युवक को मौत घाट उतार दिया। इसके बाद हाथी अकेले जंगल और गांव के आसपास विचरण कर रहा है। ऐसे में उन्हें डर बना हुआ है कि कभी भी हाथी गांव के अंदर घुस सकता है। हाथी तीन मकान को तोड़ा। जहां किसी तरह हाथी को देख मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुए। तब जाकर उनकी जान बची। वहीं काफी संख्या में फसल को भी नुकसान किया है। ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं वन विभाग लगातार हाथी पर नजर रखी हुई है। वहीं जिस क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहा है। वहां आसपास गांव में मुनादी करा कर जंगल की ओर जाने से ग्रामीणों को रोका जा रहा है। वहीं हाथी के साथ छेड़छाड़ करने से
रुक जा रहा है। ताकि हाथी हिंसक न हो जाए या फिर किसी तरह को उसको नुकसान न हो।