{"_id":"681c5d63955c19fb210b3b16","slug":"police-started-investigating-dead-body-found-in-railway-siding-pond-in-korba-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में सनसनी: रेलवे साइडिंग पोखरी में लाश से हड़कंप, रेस्क्यू टीम बुलाई; मौत की वजह टटोलने में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में सनसनी: रेलवे साइडिंग पोखरी में लाश से हड़कंप, रेस्क्यू टीम बुलाई; मौत की वजह टटोलने में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में रेलवे साइडिंग पोखरी में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव को निकालने का काम किया जा रहा है। शव दिखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना स्ठल पर पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
कोरबा में रेलवे साइडिंग पोखरी में मिली लाश की घटना पर पुलिस जांच में जुट गई है। शव जलकुंभी में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। संभावना है कि युवक मछली पकड़ने के दौरान हादसे का शिकार हुआ होगा। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन सेकंड एंट्री रेलवे सेटिंग के पास पोखरी में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह 10:10 में जब यात्री ट्रेन कोरबा पहुंची। उसके बाद यात्री उतर कर पैदल सड़क से जा रहे थे। इस दौरान यात्रियों की नजर पोखरी पर पड़ी। जहां जलकुंभी में एक शव फंसा हुआ था। जहां देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई। जहां मौनिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव की पहचान कार्रवाई में जुट गए।
शव पोखरी अंदर काफी दूर जलकुंभी पर फंसा हुआ था। जिसे निकल पाना काफी मुश्किल है। उसे निकालने के लिए जिला प्रशासन के नगर सेना के गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकलने का काम जारी है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है। इसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव देखकर मृत की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है। शव की पहचान के लिए आसपास लोगों को बुलाया जा रहा है। वहीं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
संभावना जताई जा रही है कि युवक मछली पकड़ने गया होगा। इस दौरान जलकुंभी में फंस गया होगा और उसकी मौके पर मौत हो गई होगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव की पहचान करने के बाद ही आगे की जांच कार्रवाई करने की बात कही है।