सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   Police started investigating dead body found in railway siding pond in Korba

कोरबा में सनसनी: रेलवे साइडिंग पोखरी में लाश से हड़कंप, रेस्क्यू टीम बुलाई; मौत की वजह टटोलने में जुटी पुलिस

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 08 May 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में रेलवे साइडिंग पोखरी में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव को निकालने का काम किया जा रहा है। शव दिखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 

Police started investigating dead body found in railway siding pond in Korba
घटना स्ठल पर पहुंची पुलिस - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कोरबा में रेलवे साइडिंग पोखरी में मिली लाश की घटना पर पुलिस जांच में जुट गई है। शव जलकुंभी में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। संभावना है कि युवक मछली पकड़ने के दौरान हादसे का शिकार हुआ होगा। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Trending Videos


बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन सेकंड एंट्री रेलवे सेटिंग के पास पोखरी में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह 10:10 में जब यात्री ट्रेन कोरबा पहुंची। उसके बाद यात्री उतर कर पैदल सड़क से जा रहे थे। इस दौरान यात्रियों की नजर पोखरी पर पड़ी। जहां जलकुंभी में एक शव फंसा हुआ था। जहां देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई। जहां मौनिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव की पहचान कार्रवाई में जुट गए। 

शव पोखरी अंदर काफी दूर जलकुंभी पर फंसा हुआ था। जिसे निकल पाना काफी मुश्किल है। उसे निकालने के लिए जिला प्रशासन के नगर सेना के गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकलने का काम जारी है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है। इसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव देखकर मृत की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है। शव की पहचान के लिए आसपास लोगों को बुलाया जा रहा है। वहीं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 

संभावना जताई जा रही है कि युवक मछली पकड़ने गया होगा। इस दौरान जलकुंभी में फंस गया होगा और उसकी मौके पर मौत हो गई होगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव की पहचान करने के बाद ही आगे की जांच कार्रवाई करने की बात कही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed