{"_id":"68bd6dadd29144b7690424bb","slug":"horrific-road-accident-on-pali-chaiturgadh-road-one-dead-three-injured-high-speed-became-the-cause-of-the-acci-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: पाली-चैतुरगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत तीन घायल, तेज रफ्तार बना हादसे का कारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: पाली-चैतुरगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत तीन घायल, तेज रफ्तार बना हादसे का कारण
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 07 Sep 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में पाली-चैतुरगढ़ मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क हादसे में एक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में पाली-चैतुरगढ़ मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अन्नू सिंह (पिता सहदेव), निवासी बनबांधा, के रूप में हुई है।

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हादसे की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर के दौरान उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ पाली किसी काम से आया हुआ था और घर लौटते समय यह हादसा हुआ। अचानक हुई इस दुर्घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
तेज रफ्तार और लापरवाही इस दर्दनाक हादसे का कारण बनी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों से सतर्क और सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने की अपील की है।