{"_id":"695d11221c3d615a1905365f","slug":"kaushil-school-in-korba-is-suddenly-facing-a-crisis-for-past-35-years-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'जमीन हमारी है': कोरबा के एक स्कूल पर मंडराया खतरा, जिलाधिकारी से शिकायत; बच्चों के भविष्य पर संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'जमीन हमारी है': कोरबा के एक स्कूल पर मंडराया खतरा, जिलाधिकारी से शिकायत; बच्चों के भविष्य पर संकट
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 06 Jan 2026 07:13 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के तुलसीनगर में जमीन हड़पने के लिए स्कूल परिसर में तोड़फोड़ और स्टाफ से अभद्रता से विवाद खड़ा हो गया। परेशान शिक्षिकाओं और बच्चों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही प्रशासन से सुरक्षा और जांच की मांग की है।
बच्चों के भविष्य पर संकट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तुलसीनगर क्षेत्र में पिछले 35 वर्षों से संचालित हो रहे कौशिल स्कूल पर अचानक संकट के बादल मंडराने लगे हैं। स्कूल परिसर में कुछ लोगों द्वारा स्टाफ के साथ अभद्रता करने और गेट तोड़ने की घटना सामने आई है। आरोप है कि जमीन हड़पने के इरादे से यह विवाद खड़ा किया गया है, जिससे स्कूल में पढ़ रहे छोटे बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। परेशान शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की है।
Trending Videos
कोरबा के कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कूल की शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जानकारी दी। एक शिक्षिका ने बताया कि स्कूल पिछले तीन दशकों से अधिक समय से संचालित है, लेकिन अचानक कुछ नए लोग जमीन पर मालिकाना हक जता रहे हैं। उनके इशारे पर स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की गई और स्टाफ को परेशान किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षिका के अनुसार, तहसीलदार और खुद को जमीन का मालिक बताने वाले व्यक्ति के साथ कुछ लोग स्कूल पहुंचे थे। प्रिंसिपल से बातचीत के बाद, जब बच्चे छुट्टी पर चले गए, तब उनके लोगों ने स्कूल के सामने वाले गेट को तोड़ दिया। जमीन सौरभ अग्रवाल नामक व्यक्ति की बताई जा रही है और स्कूल को खाली करने को कहा जा रहा है।
एक अन्य शिक्षक ने बताया कि वह इसी स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं और वर्तमान में यहीं अध्यापन कार्य कर रही हैं। इतने वर्षों से स्कूल सुचारू रूप से चल रहा था, लेकिन अब अचानक जमीन के मालिकाना हक का मामला सामने आने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों के भविष्य पर मंडराया खतरा
स्कूल में पढ़ रहे छोटे बच्चों की शिक्षा पर इस विवाद का गहरा असर पड़ने की आशंका है। शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने कलेक्टर से इस मामले में हस्तक्षेप करने और तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई और जिला शिक्षा अधिकारी का रुख
शिकायत के अनुसार, प्राचार्य और शिक्षकों को पुलिस द्वारा जबरन उठाए जाने का भी आरोप है। इस संबंध में प्रशासन से प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है। कौशिल स्कूल से जुड़े इस नए विवाद में किसकी भूमिका है और यह सब किसके इशारे पर किया जा रहा है, इसका सच सामने आने का इंतजार है। हालांकि, इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।