सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former Australian batter Damien Martyn has been discharged from hospital after recovering from a meningitis

Damien Martyn: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन को अस्पताल से मिली छुट्टी, मार्क वॉ ने बताया चमत्कार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 08 Jan 2026 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार

दिमागी बुखार (मेनिन्जाइटिस) जैसी बीमारी से जूझ रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाड डेमियन मार्टिन की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Former Australian batter Damien Martyn has been discharged from hospital after recovering from a meningitis
डेमियन मार्टिन - फोटो : cricket.com.au
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मार्टिन दिमागी बुखार (मेनिन्जाइटिस) जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे। मार्टिन की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, लेकिन पिछले दिनों उनकी सेहत में सुधार हुआ था जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मार्टिन के पूर्व साथियों ने इसे किसी चमत्कार से कम नहीं बताया है।
Trending Videos

कोमा में चले गए थे मार्टिन
दाएं हाथ के 54 साल के इस पूर्व बल्लेबाज  ने 67 टेस्ट मैच खेले। वह अस्पताल में कोमा में थे। उनकी हालत तेजी से बिगड़ गई और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था। कई दिनों तक गंभीर हालत में रहने के बाद, मार्टिन पिछले सप्ताह कोमा से बाहर आए और उन्होंने प्रतिक्रिया देना और बोलना शुरू कर दिया, जिससे उनके परिवार, दोस्तों और क्रिकेट जगत को अपार राहत मिली। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए घर लौट आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

गिलक्रिस्ट ने खबर की पुष्टि की
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने पांचवें एशेज टेस्ट के दौरान कमेंट्री करके वक्त इस सकारात्मक खबर की पुष्टि की और कहा कि पूर्व बल्लेबाज का परिवार इस कठिन समय के दौरान मिले समर्थन के लिए बेहद आभारी है। गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि मार्टिन की हालत स्थिर हो गई है, लेकिन उनकी रिकवरी की यात्रा अभी पूरी नहीं हुई है। 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ जो प्रसारण में गिलक्रिस्ट के साथ थे उन्होंने भी मार्टिन के ठीक होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्थिति कितनी गंभीर थी, इसे देखते हुए सुधार असाधारण था। वॉ ने कहा, यह सचमुच किसी चमत्कार से कम नहीं है। आईसीयू में भर्ती होने के दौरान उनकी हालत बेहद खराब लग रही थी।

मार्टिन का करियर
डार्विन में जन्मे मार्टिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992-93 की सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने आखिरी टेस्ट एशेज 2006-07 में खेला जिसके बाद वह कमेंट्री करने लगे। उन्होंने 208 वनडे में 40.8 की औसत से रन बनाये और 1999 तथा 2003 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य थे। उन्होंने 2003 फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 88 रन बनाए थे जबकि अंगुली में फ्रैक्चर के बाद वह बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed