{"_id":"69607e0675d8a72fb20d36d1","slug":"marcus-stoinis-gives-fiery-send-off-to-babar-azam-during-bbl-clash-watch-video-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BBL VIDEO: बाबर आजम को आउट करने के बाद स्टोइनिस को क्यों आया गुस्सा? आक्रामक तरीके से मनाया जश्न, देखें वीडियो","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
BBL VIDEO: बाबर आजम को आउट करने के बाद स्टोइनिस को क्यों आया गुस्सा? आक्रामक तरीके से मनाया जश्न, देखें वीडियो
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 09 Jan 2026 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार
बीबीएल मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने बाबर आजम को एल्बीडब्ल्यू कर तीखा सेंड-ऑफ दिया, जिसने मैच को हाई-वोल्टेज बना दिया। हालांकि मैच सिक्सर्स ने जीता और बाबर की बीबीएल मौजूदगी लीग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, लेकिन इस लीग में उनका बल्ला अब तक कुछ खास नहीं बोला है।
स्टोइनिस और बाबर
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने गुरुवार को खेले गए बिग बैश लीग (BBL) मैच में पाकिस्तान स्टार बाबर आजम को आउट कर एक तीखा सेंड-ऑफ दिया। यह पल मैच में अचानक हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आया और सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा।
Trending Videos
बाबर ने लपका था स्टोइनिस का कैच
पहली पारी में स्टोइनिस केवल 33 रन बनाकर आउट हुए थे। उनका कैच कवर पर कोई और नहीं बल्कि बाबर आजम ने ही लपका था और शायद उनके जश्न का तरीका स्टोइनिस को पसंद नहीं आया था। दूसरी पारी में जैसे ही बाबर क्रीज पर आए, स्टोइनिस ने मौका निकाला और उन्हें 14 रन पर एल्बीडब्ल्यू कर दिया।
ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद क्यों चर्चा में हैं ऋतुराज? शतक जड़ बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
पहली पारी में स्टोइनिस केवल 33 रन बनाकर आउट हुए थे। उनका कैच कवर पर कोई और नहीं बल्कि बाबर आजम ने ही लपका था और शायद उनके जश्न का तरीका स्टोइनिस को पसंद नहीं आया था। दूसरी पारी में जैसे ही बाबर क्रीज पर आए, स्टोइनिस ने मौका निकाला और उन्हें 14 रन पर एल्बीडब्ल्यू कर दिया।
ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद क्यों चर्चा में हैं ऋतुराज? शतक जड़ बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
विज्ञापन
विज्ञापन
आउट के बाद स्टोइनिस का ‘फायरी सेंड-ऑफ’
स्टोइनिस की फुलर गेंद बाबर के पैड से टकराई, स्टंप्स की ओर जा रही थी, और अपील के बाद अंपायर ने अंगुली उठा दी। फैसला पक्ष में मिलते ही स्टोइनिस ने एनिमेटेड अंदाज में जश्न मनाया और बाबर को तीखा सेंड-ऑफ दिया। वह बाबर की तरफ बढ़ते हुए कुछ कहते हुए दिखाई पड़े। हालांकि, बाबर ने इस पर ध्यान दिए बिना नॉन-स्ट्राइकर छोर पर जोश फिलिप से कुछ बात की, लेकिन रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन लौट गए।
स्टोइनिस की फुलर गेंद बाबर के पैड से टकराई, स्टंप्स की ओर जा रही थी, और अपील के बाद अंपायर ने अंगुली उठा दी। फैसला पक्ष में मिलते ही स्टोइनिस ने एनिमेटेड अंदाज में जश्न मनाया और बाबर को तीखा सेंड-ऑफ दिया। वह बाबर की तरफ बढ़ते हुए कुछ कहते हुए दिखाई पड़े। हालांकि, बाबर ने इस पर ध्यान दिए बिना नॉन-स्ट्राइकर छोर पर जोश फिलिप से कुछ बात की, लेकिन रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन लौट गए।
Marcus Stoinis removes Babar Azam, and doesn't he love that 👀 #BBL15 pic.twitter.com/eyAAOhIRsH
— KFC Big Bash League (@BBL) January 8, 2026
मैच का परिणाम
मैच में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को छह विकेट से हराया, जबकि बाबर सिक्सर्स के लिए एक महत्वपूर्ण विदेशी साइनिंग हैं। सिडनी सिक्सर्स ने इस सीजन के लिए पूर्व पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम को साइन किया, जो बिग बैश लीग इतिहास की बड़ी साइनिंग्स में गिनी जा रही है। हालांकि, वह उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह अब तक बीबीएल की सात पारियों में 145 रन ही बना सके हैं। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं, जबकि चार बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।
ये भी पढ़ें: VIDEO: जय शाह ने हिटमैन को बताया 'टीम इंडिया का कप्तान', रोहित-रितिका और शाहरुख खान की प्रतिक्रिया ने जीता दिल
मैच में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को छह विकेट से हराया, जबकि बाबर सिक्सर्स के लिए एक महत्वपूर्ण विदेशी साइनिंग हैं। सिडनी सिक्सर्स ने इस सीजन के लिए पूर्व पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम को साइन किया, जो बिग बैश लीग इतिहास की बड़ी साइनिंग्स में गिनी जा रही है। हालांकि, वह उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह अब तक बीबीएल की सात पारियों में 145 रन ही बना सके हैं। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं, जबकि चार बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।
ये भी पढ़ें: VIDEO: जय शाह ने हिटमैन को बताया 'टीम इंडिया का कप्तान', रोहित-रितिका और शाहरुख खान की प्रतिक्रिया ने जीता दिल
बाबर आजम: करियर और उपलब्धियां
बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और पिछले एक दशक से पाकिस्तान टीम के प्रमुख स्तंभ रहे हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी की है और टीम को 2021 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और 2022 टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया।
बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और पिछले एक दशक से पाकिस्तान टीम के प्रमुख स्तंभ रहे हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी की है और टीम को 2021 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और 2022 टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया।
वनडे और टी20 में शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल रहे बाबर को आईसीसी ने 2021 और 2022 में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और 2022 में ही आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया था। वनडे में सबसे तेज 5000 रन (97 पारियां) बनाने का रिकॉर्ड भी बाबर के नाम है। पीएसएल, सीपीएल और इंग्लिश लीग्स में 11,000+ टी20 रन बनाकर बाबर ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी अपनी अहमियत साबित की है।
ये भी पढ़ें: PSL 2026: पंत-श्रेयस की आईपीएल सैलरी के बराबर बिकी पाकिस्तान सुपर लीग की हैदराबाद टीम, सियालकोट भी हुआ शामिल
ये भी पढ़ें: PSL 2026: पंत-श्रेयस की आईपीएल सैलरी के बराबर बिकी पाकिस्तान सुपर लीग की हैदराबाद टीम, सियालकोट भी हुआ शामिल