{"_id":"696131e74fd28b8faa0c78d5","slug":"ind-vs-nz-virat-kohli-rohit-sharma-in-good-touch-indian-team-training-session-ahead-of-1st-odi-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का वडोदरा में कड़ा अभ्यास, विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार लय में","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का वडोदरा में कड़ा अभ्यास, विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार लय में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:20 PM IST
विज्ञापन
सार
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने वडोदरा में कड़ा अभ्यास किया, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए। कप्तान शुभमन गिल की भी वापसी से टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा है।
अर्शदीप सिंह-विराट कोहली
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
रोहित शर्मा और विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने कड़ा अभ्यास किया। रविवार (11 जनवरी) से शुरू होने वाली इस वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया का लंबा टी20 सत्र होगा, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज, टी20 विश्व कप और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शामिल हैं।
Trending Videos
भारतीय टीम का अभ्यास सत्र
- फोटो : BCCI
कोहली और रोहित ने जमकर बहाया पसीना
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो-दो मैच खेलने के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक भारतीय तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ बल्लेबाजी अभ्यास किया। विजय हजारे में 77 और 131 रनों की पारियां खेलने वाले कोहली ने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि, एक नेट में थ्रोडाउन विशेषज्ञों की ओर से मिल रही असमान उछाल ने उन्हें कुछ हद तक चुनौती भी दी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो-दो मैच खेलने के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक भारतीय तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ बल्लेबाजी अभ्यास किया। विजय हजारे में 77 और 131 रनों की पारियां खेलने वाले कोहली ने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि, एक नेट में थ्रोडाउन विशेषज्ञों की ओर से मिल रही असमान उछाल ने उन्हें कुछ हद तक चुनौती भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रेयस अय्यर
- फोटो : X
अय्यर-पंत और सिराज अब तक टीम से नहीं जुड़े
इस बीच, मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीन घंटे लंबे इस अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वे गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेल चुके थे। ये तीनों खिलाड़ी शुक्रवार देर शाम टीम से जुड़ेंगे।
इस बीच, मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीन घंटे लंबे इस अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वे गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेल चुके थे। ये तीनों खिलाड़ी शुक्रवार देर शाम टीम से जुड़ेंगे।
कुलदीप यादव-शुभमन गिल
- फोटो : BCCI
गिल ने भी किया अभ्यास
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी नेट्स में बल्लेबाजी सहित अपने अभ्यास सत्र पूरे किए। गिल दिसंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पैर की उंगली में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। भारतीय टीम ने गुरुवार को भी यहां कोटांबी स्थित बीसीए स्टेडियम में अभ्यास किया था। यह मैदान अपने पहले पुरुष अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी नेट्स में बल्लेबाजी सहित अपने अभ्यास सत्र पूरे किए। गिल दिसंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पैर की उंगली में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। भारतीय टीम ने गुरुवार को भी यहां कोटांबी स्थित बीसीए स्टेडियम में अभ्यास किया था। यह मैदान अपने पहले पुरुष अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है।