{"_id":"6961d5cac83fd82018094f41","slug":"bcci-broken-its-silence-on-bangladesh-s-recent-demand-not-to-host-the-t20-world-cup-matches-in-india-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BCCI-BCB: बांग्लादेश के भारत में T20 विश्वकप नहीं खेलने पर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी, सैकिया ने क्या दिया जवाब?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BCCI-BCB: बांग्लादेश के भारत में T20 विश्वकप नहीं खेलने पर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी, सैकिया ने क्या दिया जवाब?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भले ही टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने से इनकार कर दिया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसे लेकर चिंतित नहीं है। बोर्ड के अध्यक्ष देवजीत सैकिया ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी। आइए जानते कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा।
देवजीत सैकिया
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) टी20 विश्व कप के अपने मुकाबले भारत में नहीं खेलने की मांग पर अड़ा है और उसने इसे लेकर आईसीसी को पत्र भी लिखा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अब तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई थी, लेकिन अब सचिव देवजीत सैकिया ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद से ही इस विवाद की शुरुआत हुई है।
Trending Videos
क्यों भारत में नहीं खेलना चाह रहा बांग्लादेश?
टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होनी है और बांग्लादेश को ग्रुप चरण के अपने चार मैच भारत में खेलने हैं। इसमें से तीन कोलकाता में और एक मुंबई में खेला जाना है। बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को निर्देश दिया था कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दे। इसके बाद से ही बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप को लेकर राग अलपाना शुरू कर दिया है। बीसीबी ने सुरक्षा को बहाना बनाया है और अपने मैच श्रीलंका में खेलने की मांग की है।
टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होनी है और बांग्लादेश को ग्रुप चरण के अपने चार मैच भारत में खेलने हैं। इसमें से तीन कोलकाता में और एक मुंबई में खेला जाना है। बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को निर्देश दिया था कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दे। इसके बाद से ही बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप को लेकर राग अलपाना शुरू कर दिया है। बीसीबी ने सुरक्षा को बहाना बनाया है और अपने मैच श्रीलंका में खेलने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी बार आईसीसी को लिखा पत्र
बीसीबी ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर आईसीसी को दूसरी बार पत्र लिखा था। बीसीबी ने भारत में सुरक्षा पर चिंता जाहिर की और क्रिकेट की वैश्विक संस्था से टी20 विश्व कप में अपने मुकाबले श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई। हालांकि, अब तक क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है।
बीसीबी ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर आईसीसी को दूसरी बार पत्र लिखा था। बीसीबी ने भारत में सुरक्षा पर चिंता जाहिर की और क्रिकेट की वैश्विक संस्था से टी20 विश्व कप में अपने मुकाबले श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई। हालांकि, अब तक क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है।
बीसीसीआई ने नहीं दिया तूल
बांग्लादेश ने भले ही टी20 विश्व कप में उसके मैच भारत से बाहर कराने का आईसीसी से अनुरोध किया है, लेकिन बीसीसीआई ने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया है। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मुंबई में शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान सीओई के कामकाज की समीक्षा हुई। बैठक के बाद सैकिया ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि बैठक में बांग्लादेश के भारत में नहीं खेलने की मांग को लेकर कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा, यह बैठक सीओई और अन्य क्रिकेट मसलों पर थी। उस मुद्दे पर बात करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है चूंकि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है।
बांग्लादेश ने भले ही टी20 विश्व कप में उसके मैच भारत से बाहर कराने का आईसीसी से अनुरोध किया है, लेकिन बीसीसीआई ने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया है। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मुंबई में शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान सीओई के कामकाज की समीक्षा हुई। बैठक के बाद सैकिया ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि बैठक में बांग्लादेश के भारत में नहीं खेलने की मांग को लेकर कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा, यह बैठक सीओई और अन्य क्रिकेट मसलों पर थी। उस मुद्दे पर बात करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है चूंकि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है।
जानें मुस्तफिजुर को क्यों किया गया था बाहर
आईपीएल की तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पिछले महीने मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने इस बांग्लादेशी गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया। मुस्तफिजुर को टीम में लेने पर भारत में विरोध हो रहा था और कई राजनेताओं तथा कथावाचक ने इसे लेकर केकेआर के मालिका शाहरुख खान को घेरा था। मुस्तफिजुर को बाहर करने के बाद बांग्लादेश बौखला गया। इसके बाद से ही बीसीबी ने भारत के खिलाफ रवैया अपनाना शुरू किया। टी20 विश्व कप के लिए टीम भेजने से इनकार करने के बाद बांग्लादेश ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी थी।
आईपीएल की तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पिछले महीने मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने इस बांग्लादेशी गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया। मुस्तफिजुर को टीम में लेने पर भारत में विरोध हो रहा था और कई राजनेताओं तथा कथावाचक ने इसे लेकर केकेआर के मालिका शाहरुख खान को घेरा था। मुस्तफिजुर को बाहर करने के बाद बांग्लादेश बौखला गया। इसके बाद से ही बीसीबी ने भारत के खिलाफ रवैया अपनाना शुरू किया। टी20 विश्व कप के लिए टीम भेजने से इनकार करने के बाद बांग्लादेश ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी थी।