{"_id":"6960f81b73a63c6eb80c149e","slug":"jemimah-rodrigues-reveals-near-death-experience-know-details-of-incident-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jemimah Rodrigues: 'कजिन्स को लगा मैं नहीं रही...', जेमिमा ने सुनाया बचपन का खौफनाक किस्सा; क्या था हादसा?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Jemimah Rodrigues: 'कजिन्स को लगा मैं नहीं रही...', जेमिमा ने सुनाया बचपन का खौफनाक किस्सा; क्या था हादसा?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 09 Jan 2026 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार
जेमिमा रोड्रिग्स ने खौफनाक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि जब वह 8-10 साल की थीं तब वह खतरनाक हादसे का शिकार हो गईं थीं।
जेमिमा रोड्रिग्स
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने हाल ही में अपने बचपन के एक डरावने अनुभव का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 8-10 साल की थीं तब एक घटना में उनकी जान जाते-जाते बची थी। इस हादसे ने उस वक्त उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया था।
Trending Videos
जेमिमा ने सुनाया खौफनाक किस्सा
जेमिमा के अनुसार, यह घटना एक चर्च कार्यक्रम के दौरान हुई थी। वह एक ऑडिटोरियम में अपने कजिन्स और दोस्तों के साथ खेल रही थीं, तभी अचानक वह पहली मंजिल से नीचे गिर गईं। सौभाग्य से, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। हाल ही में 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' शो में बातचीत के दौरान जेमिमा ने कहा, 'हम एक ऑडिटोरियम में थे, जहां चर्च का प्रोग्राम चल रहा था। सारे बच्चे बाहर थे और हम चप्पल फाइट खेल रहे थे। उस वक्त मेरी उम्र करीब 8 या 10 साल रही होगी।'
उन्होंने आगे बताया, 'मेरी कजिन रेचल ने अपनी क्रॉक्स फेंकी, जो एक लकड़ी की जगह के पार चली गई। उसे लाने के लिए वहां से कूदना पड़ता था। मैंने हीरो बनते हुए कहा- 'रुको, मैं लाती हूं।' वहां एक बॉक्स था, मैंने उस पर पैर रखा और फिसलकर नीचे गिर गई। मैं पहली मंजिल से सीधे नीचे गिर गई।' जेमिमा ने बताया कि नीचे एक महिला खाना खा रही थी और वह उसी के सिर पर गिर गईं, जिससे उनकी जान बच गई। उन्होंने आगे कहा, 'मेरे कजिन्स को लगा कि मैं मर गई हूं, क्योंकि गिरने के बाद कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।'
जेमिमा के अनुसार, यह घटना एक चर्च कार्यक्रम के दौरान हुई थी। वह एक ऑडिटोरियम में अपने कजिन्स और दोस्तों के साथ खेल रही थीं, तभी अचानक वह पहली मंजिल से नीचे गिर गईं। सौभाग्य से, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। हाल ही में 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' शो में बातचीत के दौरान जेमिमा ने कहा, 'हम एक ऑडिटोरियम में थे, जहां चर्च का प्रोग्राम चल रहा था। सारे बच्चे बाहर थे और हम चप्पल फाइट खेल रहे थे। उस वक्त मेरी उम्र करीब 8 या 10 साल रही होगी।'
उन्होंने आगे बताया, 'मेरी कजिन रेचल ने अपनी क्रॉक्स फेंकी, जो एक लकड़ी की जगह के पार चली गई। उसे लाने के लिए वहां से कूदना पड़ता था। मैंने हीरो बनते हुए कहा- 'रुको, मैं लाती हूं।' वहां एक बॉक्स था, मैंने उस पर पैर रखा और फिसलकर नीचे गिर गई। मैं पहली मंजिल से सीधे नीचे गिर गई।' जेमिमा ने बताया कि नीचे एक महिला खाना खा रही थी और वह उसी के सिर पर गिर गईं, जिससे उनकी जान बच गई। उन्होंने आगे कहा, 'मेरे कजिन्स को लगा कि मैं मर गई हूं, क्योंकि गिरने के बाद कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
डब्ल्यूपीएल में दिल्ली की कप्तानी करेंगी जेमिमा
25 वर्षीय जेमिमा ने महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 127 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। इस मैच में भारत ने महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज किया था। महिला क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सुपरस्टार बन चुकी जेमिमा अब महिला प्रीमियर लीग 2026 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करती नजर आएंगी।
25 वर्षीय जेमिमा ने महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 127 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। इस मैच में भारत ने महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज किया था। महिला क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सुपरस्टार बन चुकी जेमिमा अब महिला प्रीमियर लीग 2026 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करती नजर आएंगी।