{"_id":"696137c8be0adc4c6d094d08","slug":"prithvi-shaw-shared-cute-video-with-his-girlfriend-akriti-agarwal-message-gods-plan-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: आईपीएल 2026 से पहले प्यार में डूबे पृथ्वी शॉ, गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल के साथ साझा किया क्यूट वीडियो","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Video: आईपीएल 2026 से पहले प्यार में डूबे पृथ्वी शॉ, गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल के साथ साझा किया क्यूट वीडियो
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:45 PM IST
विज्ञापन
सार
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2026 से पहले गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल के साथ एक क्यूट और रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को 'गॉड्स प्लान' बताया।
पृथ्वी शॉ-आकृति अग्रवाल
- फोटो : Prithvi shaw (instagram-videograb)
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ एक बार फिर मैदान के बाहर सुर्खियों में हैं। आईपीएल 2026 से पहले पृथ्वी शॉ ने अपनी गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल के साथ एक बेहद क्यूट और रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।
Trending Videos
पृथ्वी शॉ ने साझा किया रोमांटिक वीडियो
इस वीडियो में पृथ्वी और आकृति के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ पृथ्वी शॉ ने एक भावुक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को 'भगवान की योजना' (God’s Plan) बताया। यह मैसेज फैंस के बीच काफी चर्चा में है और पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया जा रहा है।
इस वीडियो में पृथ्वी और आकृति के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ पृथ्वी शॉ ने एक भावुक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को 'भगवान की योजना' (God’s Plan) बताया। यह मैसेज फैंस के बीच काफी चर्चा में है और पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया जा रहा है।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन हैं आकृति अग्रवाल?
आकृति अग्रवाल सोशल मीडिया की जानी-मानी पर्सनैलिटी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में उन्होंने तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म त्रिमुखा से एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा है।
आकृति अग्रवाल सोशल मीडिया की जानी-मानी पर्सनैलिटी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में उन्होंने तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म त्रिमुखा से एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा है।
दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे शॉ
पृथ्वी शॉ का यह पोस्ट ऐसे समय पर आया है जब वह क्रिकेट में नए सिरे से खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। आईपीएल 2026 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली हैं, हालांकि हाल के मैचों में उनका प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
पृथ्वी शॉ का यह पोस्ट ऐसे समय पर आया है जब वह क्रिकेट में नए सिरे से खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। आईपीएल 2026 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली हैं, हालांकि हाल के मैचों में उनका प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है।