MI vs RCB Highlights: आरसीबी ने मुंबई को तीन विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क की 63 रनों की शानदार पारी
{"_id":"6960e8d6ffd1f82fa809a7e5","slug":"mi-vs-rcb-women-live-cricket-score-mumbai-indians-vs-royal-challengers-bangalore-wpl-2026-1st-match-updates-2026-01-09","type":"live","status":"publish","title_hn":"MI vs RCB Highlights: आरसीबी ने मुंबई को तीन विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क की 63 रनों की शानदार पारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:17 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ किया है। शुक्रवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने नादिन डी क्लार्क की नाबाद 63 रनों की पारी के दम पर टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी।
आरसीबी बनाम मुंबई
- फोटो : WPL-X
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
11:14 PM, 09-Jan-2026
नादिन डी क्लार्क ने दिलाई आरसीबी को चौथे संस्करण की पहली जीत
महिला प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का आगाज शानदार हुआ है। शुक्रवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गत विजेता मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने सजीवन सजना और निकोला कैरी की 82 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने नादिन डी क्लार्क की 63 रनों की नाबाद पारी की बदौलत सात विकेट पर 157 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।10:51 PM, 09-Jan-2026
MI vs RCB Live Score: 117 पर आरसीबी को छठा झटका
आरसीबी को छठा झटका निकोला कैरी ने दिया। उन्होंने अरुंधति रेड्डी को अमेलिया केर के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस विकेट के लिए रेड्डी ने नादिन डी क्लार्क के साथ 52 रनों की साझेदारी की।10:49 PM, 09-Jan-2026
MI vs RCB Live Score: अरुंधति और क्लार्क के बीच 50+ रन की साझेदारी
अरुंधति रेड्डी और नादिन डी क्लार्क के बीच 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर छह विकेट पर 117 रन है।10:13 PM, 09-Jan-2026
MI vs RCB Live Score: पांचवां झटका
आरसीबी को पांचवां झटका भी अमेलिया केर ने ही दिया। उन्होंने ऋचा घोष को पवेलियन की राह दिखाई। 65 पर आरसीबी के पांच विकेट गिर चुके हैं। अब नादिन डी क्लार्क का साथ देने अरुंधति रेड्डी आईं हैं।10:10 PM, 09-Jan-2026
MI vs RCB Live Score: 63 पर आरसीबी को चौथा झटका
आरसीबी को चौथा झटका अमेलिया केर ने दिया। उन्होंने राधा यादव को बोल्ड किया। वह सिर्फ एक रन बना पाईं। फिलहाल क्रीज पर ऋचा और नादिन डी क्लार्क मौजूद हैं।10:07 PM, 09-Jan-2026
MI vs RCB Live Score: तीसरा विकेट गिरा
अमनजोत कौर ने आरसीबी को तीसरा झटका दिया। उन्होंने दयालन हेमलता को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ सात रन बना पाईं। अब ऋचा घोष का साथ देने राधा यादव आईं हैं। सात ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:57 PM, 09-Jan-2026
MI vs RCB Live Score: स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस आउट हुईं
ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई। मंधाना 18 और हैरिस 25 रन बनाकर आउट हुईं। फिलहाल क्रीज पर दयालन हेमलता और ऋचा घोष मौजूद हैं।09:41 PM, 09-Jan-2026
MI vs RCB Live Score: आरसीबी की पारी शुरू
आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है। स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस क्रीज पर हैं।09:15 PM, 09-Jan-2026
MI vs RCB Live Score: मुंबई ने आरसीबी के सामने रखा 155 रनों का लक्ष्य
महिला प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से सामना हो रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए और आरसीबी के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा है।इस मुकाबले में मुंबई की शुरुआत धीमी हुई। अमेलिया केर और जी कमालिनी के बीच पहले विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हुई। अमेलिया पारी के पांचवें ओवर में लॉरेन बेल का शिकार बन गईं और सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं नेट शीवर ब्रंट भी सिर्फ चार रन ही बना सकीं। जी कमालिनी को श्रेयंका पाटिल ने बोल्ड किया। वह 32 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 20 रन ही बना सकीं। 67 पर चार विकेट गंवा चुकी मुंबई को एक अच्छी साझेदारी की जरूर त थी। निकोला कैरी और सजीवन सजना ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। कैरी 40 और सजना 45 रन बनाने में कामयाब हुईं। अमनजोत कौर और पूनम खेमनार नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए नादिन डी क्लार्क ने चार और लॉरेन बेल तथा श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
08:37 PM, 09-Jan-2026