{"_id":"695fb622613655a0090bee5e","slug":"vijay-hazare-trophy-league-match-round-up-highlights-and-match-results-baroda-vs-chandigarh-mumbai-vs-punjab-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और मध्य प्रदेश क्वार्टर फाइनल में, नेट रन रेट से चूका बड़ौदा; एक रन से जीता पंजाब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और मध्य प्रदेश क्वार्टर फाइनल में, नेट रन रेट से चूका बड़ौदा; एक रन से जीता पंजाब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 08 Jan 2026 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को शानदार मुकाबले देखने मिले। इस दौरान हार्दिक पांड्या और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया। वहीं, कई टीमों ने नॉकआउट में प्रवेश किया।
विजय हजारे ट्रॉफी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
विदर्भ और मध्य प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू वनडे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। चंडीगढ़ के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बावजूद बड़ौदा की टीम नेट रन रेट के कारण अंतिम आठ में क्वालिफाई करने से चूक गई है। एक अन्य मैच में पंजाब ने मुंबई को एक रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गए मैचों के नतीजे...
Trending Videos
विदर्भ ने असम को हराया
अथर्व तायडे और रविकुमार समर्थ के अर्धशतकों की मदद से विदर्भ ने असम को 160 रनों से हराया। नॉकआउट में प्रवेश के लिए विदर्भ का बंगाल और बड़ौदा के साथ त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमें उसे बड़ी जीत की जरूरत थी। विदर्भ ने सात विकेट पर 308 रन बनाए और जवाब में असम की टीम 35 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई। कप्तान सुमित घड़ीगांवकर के नाबाद 80 रन भी काम नहीं आए। असम की टीम ने पांच विकेट 77 रन पर ही गंवा दिए थे और उसके बाद से वापसी मुश्किल थी। विदर्भ के लिए पार्थ रेखाडे ने 45 रन देकर चार विकेट लिए।
अथर्व तायडे और रविकुमार समर्थ के अर्धशतकों की मदद से विदर्भ ने असम को 160 रनों से हराया। नॉकआउट में प्रवेश के लिए विदर्भ का बंगाल और बड़ौदा के साथ त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमें उसे बड़ी जीत की जरूरत थी। विदर्भ ने सात विकेट पर 308 रन बनाए और जवाब में असम की टीम 35 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई। कप्तान सुमित घड़ीगांवकर के नाबाद 80 रन भी काम नहीं आए। असम की टीम ने पांच विकेट 77 रन पर ही गंवा दिए थे और उसके बाद से वापसी मुश्किल थी। विदर्भ के लिए पार्थ रेखाडे ने 45 रन देकर चार विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ौदा की बड़ी जीत
बड़ौदा ने चंडीगढ को 149 रन से हराया, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूक गया। बड़ौदा ने 49.1 ओवर में 391 रन बनाए जिसमें प्रियांशु मोलिया ने 106 गेंद में 113 रन का योगदान दिया, जबकि हार्दिक पांड्या ने 31 गेंद में नौ छक्कों समेत 75 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 33 गेंद में 73 और विष्णु सोलंकी ने 49 गेंद में 54 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 242 रन पर आउट हो गई और शिवम भांबरी का 95 गेंद में बनाया शतक भी काम नहीं आया।
बड़ौदा ने चंडीगढ को 149 रन से हराया, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूक गया। बड़ौदा ने 49.1 ओवर में 391 रन बनाए जिसमें प्रियांशु मोलिया ने 106 गेंद में 113 रन का योगदान दिया, जबकि हार्दिक पांड्या ने 31 गेंद में नौ छक्कों समेत 75 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 33 गेंद में 73 और विष्णु सोलंकी ने 49 गेंद में 54 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 242 रन पर आउट हो गई और शिवम भांबरी का 95 गेंद में बनाया शतक भी काम नहीं आया।
उत्तर प्रदेश ने बंगाल को दी मात
ग्रुप बी के मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया जिसके दम पर उत्तर प्रदेश ने बंगाल को पांच विकेट से मात दी। बंगाल ने 45.1 ओवर में 269 रन बनाए। जवाब में जुरेल ने 96 गेंद में 123 रन बनाए जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे। इस तरह उत्तर प्रदेश ने 42.2 ओवर में पांच विकेट पर 272 रन जोड़े और मैच जीत लिया।
ग्रुप बी के मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया जिसके दम पर उत्तर प्रदेश ने बंगाल को पांच विकेट से मात दी। बंगाल ने 45.1 ओवर में 269 रन बनाए। जवाब में जुरेल ने 96 गेंद में 123 रन बनाए जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे। इस तरह उत्तर प्रदेश ने 42.2 ओवर में पांच विकेट पर 272 रन जोड़े और मैच जीत लिया।
मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को हराया
बाएं हाथ के स्पिनर शिवांग कुमार ने पांच विकेट झटके जिससे मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को सात विकेट से हराया। कर्नाटक की टीम 47.4 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने बिना किसी परेशानी के 23.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इस तरह कर्नाटक की छह मैच से चली आ रही जीत की लय टूट गई।
बाएं हाथ के स्पिनर शिवांग कुमार ने पांच विकेट झटके जिससे मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को सात विकेट से हराया। कर्नाटक की टीम 47.4 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने बिना किसी परेशानी के 23.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इस तरह कर्नाटक की छह मैच से चली आ रही जीत की लय टूट गई।
केरल की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद खत्म
तमिलनाडु ने केरल को 77 रन से हराकर उसकी नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया। तमिलनाडु के कप्तान एन जगदीशन ने 139 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 294 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाया जिसमें सचिन राठी (52 रन देकर चार विकेट) और मोहम्मद अली (36 रन देकर चार विकेट) ने केरल को 40.2 ओवर में 217 रन पर समेट दिया।
तमिलनाडु ने केरल को 77 रन से हराकर उसकी नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया। तमिलनाडु के कप्तान एन जगदीशन ने 139 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 294 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाया जिसमें सचिन राठी (52 रन देकर चार विकेट) और मोहम्मद अली (36 रन देकर चार विकेट) ने केरल को 40.2 ओवर में 217 रन पर समेट दिया।
पंजाब की रोमांचक जीत
ग्रुप सी के मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को एक रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रमनदीप सिंह और अमनोलप्रीत सिंह के अर्धशतकों की मदद से 45.1 ओवर में 216 रन बनाए। मुंबई के लिए सरफराज खान ने 20 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम 26.2 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब के लिए गुरनूर बराड़ और मयंक मार्कंडे ने चार-चार विकेट लिए और पंजाब को अभूतपूर्व जीत दिलाई।
ग्रुप सी के मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को एक रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रमनदीप सिंह और अमनोलप्रीत सिंह के अर्धशतकों की मदद से 45.1 ओवर में 216 रन बनाए। मुंबई के लिए सरफराज खान ने 20 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम 26.2 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब के लिए गुरनूर बराड़ और मयंक मार्कंडे ने चार-चार विकेट लिए और पंजाब को अभूतपूर्व जीत दिलाई।