सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India batter Tilak Varma has reassured fans that he will be back on the field quickly after surgery

तिलक वर्मा की सेहत कैसी है? भारतीय बल्लेबाज ने सर्जरी के बाद फिटनेस पर दी जानकारी, फैंस को दिलाया भरोसा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 09 Jan 2026 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर फैंस को आश्वस्त किया है वह जल्द ही मैदान पर वापस लौटेंगे। तिलक की सर्जरी हुई है जिस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैच से भी बाहर हो गए हैं।

India batter Tilak Varma has reassured fans that he will be back on the field quickly after surgery
तिलक वर्मा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सर्जरी के बाद अपनी फिटनेस को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह अब स्वस्थ हो रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को तिलक के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया था और बताया था कि इस बल्लेबाज की राजकोट में सर्जरी हुई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। बीसीसीआई ने साथ ही बताया था कि तिलक शुक्रवार को हैदराबाद रवाना होंगे। 
Trending Videos

मेडिकल टीम ने दी थी सर्जरी की सलाह
बीसीसीआई ने कहा था, 'तिलक फिलहाल ठीक हैं और बीमारी से उबर रहे हैं। तिलक पूरी तरह ठीक होने और घाव के संतोषजनक रूप से भरने के बाद शारीरिक प्रशिक्षण फिर से शुरू करेंगे और धीरे-धीरे कौशल-आधारित गतिविधियों में लौटेंगे।' 23 वर्षीय तिलक विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे, जब नाश्ते के बाद अचानक उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ। स्थिति गंभीर होती देख उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें एब्डॉमिनल चोट है और मेडिकल टीम ने सर्जरी की सलाह दी थी। इसके बाद बुधवार को तिलक की सर्जरी हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

तिलक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की और अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही मैदान पर नजर आएंगे। तिलक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आप सभी के अपार प्यार के लिए धन्यवाद! मैं पहले से ही ठीक होने की राह पर हूं और जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 से बाहर
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा। तिलक वर्मा खराब सेहत के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैच से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की थी और बताया था कि शेष दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला उनकी प्रगति और ट्रेनिंग में लौटने के बाद लिया जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमश: 28 और 31 जनवरी को खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed