सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   BCCI top brass took stock of the operations at its Centre of Excellence Need to streamline India A tours

BCCI: भारत ए टीम के दौरों को आसान बनाने पर बीसीसीआई का ध्यान, बोर्ड अधिकारियों ने सीओई के कामकाज का लिया जायजा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 09 Jan 2026 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार

बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मुंबई में शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान सीओई के कामकाज की समीक्षा हुई। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई।

BCCI top brass took stock of the operations at its Centre of Excellence Need to streamline India A tours
देवजीत सैकिया - फोटो : @assamcric
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नजरें भारत ए टीमों के दौरों को आसान बनाने पर टिकी हुई है। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने बंगलूरू स्थित उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) के कामकाज का जायजा लिया और भारत ए तथा भारत अंडर 19 टीमों के दौरों को भविष्य में आसान बनाने पर भी बात की। बोर्ड सचिव देवाजीत सैकिया ने यह जानकारी दी। 
Trending Videos

सीओई के कामकाज की समीक्षा की
सीओई अप्रैल से शुरू हो गया है लेकिन कई प्रमुख तकनीकी पद रिक्त पड़े हैं। इसमें शिक्षा और खेल विज्ञान प्रमुख का पद शामिल है। मुंबई में हुई बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सीओई क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण मौजूद थे। सैकिया ने कहा, हमने सीओई में रिक्त पदों पर बात की और जल्दी ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया। दुनिया भर में तकनीकी स्टाफ की कमी है लेकिन हम जल्दी से जल्दी इन पदों पर नियुक्तियां करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीओई की तैयारियों और कामकाज की समीक्षा का भी यह सही समय था। वहां तीन मैदानों पर मैच हो रहे हैं जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी के मैच शामिल है। हमने यह भी बात की कि आगे ए टीमों के दौरों का कार्यक्रम कैसा होना चाहिए। कई बार ए टीम और सीनियर टीम एक ही समय पर साथ में दौरे पर होती हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा नहीं हो। ए टीमों का दौरा भविष्य के क्रिकेटरों के लिए जरूरी है।

बांग्लादेश को लेकर नहीं हुई बात 
बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में उसके मैच भारत से बाहर कराने का आईसीसी से अनुरोध किया है लेकिन सैकिया ने बताया कि इस बारे में कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा, यह बैठक सीओई और अन्य क्रिकेट मसलों पर थी। उस मुद्दे पर बात करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है चूंकि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed