सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Harry Brook was reportedly close to being stripped of his white-ball captaincy after drama at nightclub

Harry Brook: इंग्लैंड के सीमित ओवर की कप्तानी से हाथ धो बैठते हैरी ब्रूक, नाइट क्लब में बाउंसर से हुआ था विवाद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 08 Jan 2026 06:30 PM IST
विज्ञापन
सार

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान हैरी ब्रूक एशेज सीरीज से पहले विवाद में घिर गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान नाइट क्लब में प्रवेश को लेकर उनका बाउंसर से झगड़ा हुआ था।

Harry Brook was reportedly close to being stripped of his white-ball captaincy after drama at nightclub
हैरी ब्रूक - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो गया है, लेकिन अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। इंग्लैंड के सीमित ओवर टीम के कप्तान हैरी ब्रूक से कप्तानी छीनी जा सकती थी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) उन पर कार्रवाई कर सकता था। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हैरी ब्रूक नाइट क्लब में बाउंसर से भिड़ गए थे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज की तैयारी से पहले टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेली थी।  
Trending Videos

क्यों हुआ था विवाद?
वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से एक दिन पहले नशे की हालत में ब्रूक की एक नाइट क्लब के बाउंसर के साथ बहस हुई थी। यह घटना एक नवंबर की है। दरअसल, नशे में होने के कारण बाउंसर ने ब्रूक को नाइट क्लब में प्रवेश करने से रोका था जिस कारण दोनों में तीखी बहस हुई। ब्रूक पर इस विवाद के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने 30 हजार पाउंड (लगभग 36 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें आखिरी चेतावनी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ब्रूक ने टीम प्रबंधन को खुद किया था सूचित
रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रूक ने खुद टीम प्रबंधन को सूचित किया और किसी तीसरे पक्ष द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई, ये कारक उनके पक्ष में काम आए। रिपोर्ट में कहा गया, ऐसा माना जाता है कि ब्रूक ने खुद प्रबंधन को घटना की सूचना दी थी और किसी तीसरे पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन मैच से ठीक एक रात पहले हुई इस घटना के बावजूद कप्तान के रूप में उनका बने रहना उनके लिए राहत की बात थी। 

ब्रूक ने मांगी माफी 
इस पूरे मामले के बाद अब ब्रूक ने माफी मांगी है। हैरी ब्रूक ने अपने बयान में कहा, मैं अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मेरा व्यवहार गलत था। इससे मुझे और इंग्लैंड टीम को शर्मिंदा होना पड़ा है। इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है, जो मैं गंभीरता से लेता हूं और मैं माफी मांगता हूं कि मैंने अपने टीम मेट्स, कोच और सपोर्टर्स को निराश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed