{"_id":"695fa00cd0291661a60e9e9d","slug":"sri-lanka-cricket-have-appointed-former-india-coach-vikram-rathour-as-their-new-batting-coach-ahead-of-t20-wc-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC: श्रीलंका ने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच राठौड़ को सौंपी अहम जिम्मेदारी, विश्व कप से पहले की नियुक्ति","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC: श्रीलंका ने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच राठौड़ को सौंपी अहम जिम्मेदारी, विश्व कप से पहले की नियुक्ति
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 08 Jan 2026 05:46 PM IST
विज्ञापन
सार
श्रीलंका क्रिकेट ने टी20 विश्व कप से पहले विक्रम राठौड़ को टीम का बल्लेबाजी कोच बनाने का फैसला किया है। श्रीलंका इस वैश्विक टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
विक्रम राठौड़
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के लिए कमर कस ली है और भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है और इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने राठौड़ को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। राठौड़ 18 जनवरी से जिम्मेदारी संभालेंगे और 10 मार्च तक टीम के साथ रहेंगे।
Trending Videos
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, श्रीलंका क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को श्रीलंका राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उन्हें सलाहकार आधार पर नियुक्त किया गया है और उनका मुख्य ध्यान आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी पर होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
2019 से 2024 तक भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं राठौड़
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले हैं। 56 वर्षीय राठौड़ सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रहे। जब भारत वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचा था तब राठौड़ टीम का हिस्सा थे। वह बीसीसीआई के लेवल तीन कोच हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह राजस्थान रॉयल्स के सहयोगी स्टाफ में शामिल हैं।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले हैं। 56 वर्षीय राठौड़ सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रहे। जब भारत वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचा था तब राठौड़ टीम का हिस्सा थे। वह बीसीसीआई के लेवल तीन कोच हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वह राजस्थान रॉयल्स के सहयोगी स्टाफ में शामिल हैं।
श्रीलंका ग्रुप बी में शामिल
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब श्रीलंका 2024 टी20 विश्व कप की निराशा को भुलाकर नए सिरे से वापसी करने की कोशिश कर रहा है। तब से श्रीलंका ने खेली गई छह द्विपक्षीय सीरीज में से केवल दो में जीत हासिल की है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका को ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ रखा गया है। श्रीलंका आठ फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब श्रीलंका 2024 टी20 विश्व कप की निराशा को भुलाकर नए सिरे से वापसी करने की कोशिश कर रहा है। तब से श्रीलंका ने खेली गई छह द्विपक्षीय सीरीज में से केवल दो में जीत हासिल की है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका को ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ रखा गया है। श्रीलंका आठ फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।