PSL 2026: पंत-श्रेयस की आईपीएल सैलरी के बराबर बिकी पाकिस्तान सुपर लीग की हैदराबाद टीम, सियालकोट भी हुआ शामिल
पाकिस्तान सुपर लीग में सियालकोट और हैदराबाद के रूप में दो नई टीमें जुड़ीं, जिनकी कीमतों ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। खासकर इसलिए क्योंकि हैदराबाद फ्रेंचाइज की कीमत आईपीएल स्टार्स पंत और अय्यर की संयुक्त सैलरी के बराबर है। इससे पीएसएल और आईपीएल के आर्थिक पैमानों का दिलचस्प अंतर देखने को मिला। नई टीमें 26 मार्च से पीएसएल का हिस्सा बनेंगी, जबकि मुल्तान सुल्तांस के भविष्य को लेकर सीजन के बाद बड़ा निर्णय होगा।
विस्तार
ओजी डेवलपर्स ने सियालकोट टीम को लगभग 6.55 मिलियन यूएस डॉलर (यानी 58.38 करोड़ भारतीय रुपये) में खरीदा। वहीं अमेरिका के एफकेएस ग्रुप ने हैदराबाद टीम को 6.2 मिलियन यूएस डॉलर (55.57 करोड़ भारतीय रुपये) में हासिल किया। दोनों फ्रेंचाइजी की कुल कीमत लगभग 114 करोड़ रुपये होती है।
ये भी पढ़ें: BBL VIDEO: बाबर आजम को आउट करने के बाद स्टोइनिस को क्यों आया गुस्सा? आक्रामक तरीके से मनाया जश्न, देखें वीडियो
दिलचस्प बात यह है कि पीएसएल की नई हैदराबाद टीम की कीमत लगभग आईपीएल स्टार्स ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की संयुक्त सैलरी के बराबर बैठती है। श्रेयस अय्यर की आईपीएल सैलरी 26.75 करोड़ रुपये और ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी 27 करोड़ रुपये है। ये कुल मिलाकर 53.75 करोड़ रुपये होते हैं, जबकि पीएसएल हैदराबाद की कीमत 55.57 करोड़ रुपये रही। यानी एक पूरी फ्रेंचाइज का दाम केवल दो खिलाड़ियों की सैलरी से थोड़ा ही ज्यादा है। इसके अलावा, दोनों पीएसएल टीमों की कुल लागत (114 करोड़ रुपये) आईपीएल 2026 की नीलामी में टॉप नौ खिलाड़ियों की संयुक्त सैलरी 118 करोड़ रुपये से भी कम है। यह दोनों लीग्स के बजट और मार्केट वैल्यू के अंतर को दर्शाता है।
🚨 ICONIC MOMENT FOR HYDERABAD 🚨
— Sheri. (@CallMeSheri1_) January 8, 2026
- Hyderabad sold to FKS for 175cr. 🔥pic.twitter.com/hE60NR4Ash
ये भी पढ़ें: VIDEO: जय शाह ने हिटमैन को बताया 'टीम इंडिया का कप्तान', रोहित-रितिका और शाहरुख खान की प्रतिक्रिया ने जीता दिल
इन टीमों के शामिल होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 26 मार्च से शुरू होकर आठ टीमों के साथ खेला जाएगा। इस दौरान मुल्तान सुल्तांस को इस सीजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुद संचालित करेगा। अप्रैल में लीग खत्म होने के बाद सुल्तांस को बिक्री के लिए रखा जाएगा।
मुल्तान टीम के पूर्व मालिक अली तारीन बोली प्रक्रिया में शामिल हो सकते थे, लेकिन आखिरी क्षणों में पीछे हट गए। तारीन ने एक्स पर लिखा, 'दक्षिण पंजाब ही मेरा दिल है… वहीं मेरा घर है। जब मुल्तान टीम बेची जाएगी, तब हम तैयार होंगे। सभी बिडर्स को शुभकामनाएं।'
ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद क्यों चर्चा में हैं ऋतुराज? शतक जड़ बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की