{"_id":"695fd2b70a543a71f20d4a03","slug":"bangladesh-cricket-board-sends-another-letter-to-icc-asking-for-venue-change-for-its-t20-world-cup-games-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: बीसीबी ने दूसरी बार आईसीसी को लिखा पत्र, विश्व कप के अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: बीसीबी ने दूसरी बार आईसीसी को लिखा पत्र, विश्व कप के अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 08 Jan 2026 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार
आईसीसी से एक बार मुंह की खाने के बाद भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीसीबी भारत में टी20 विश्व कप के मैच नहीं खेलना चाहता है और इसे लेकर उसने एक बार फिर क्रिकेट की वैश्विक संस्था का दरवाजा खटखटाया है।
बांग्लादेश टीम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर आईसीसी को दूसरी बार पत्र लिखा है। बीसीबी ने भारत में सुरक्षा पर चिंता जाहिर की और क्रिकेट की वैश्विक संस्था से टी20 विश्व कप में अपने मुकाबले श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई। टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से होनी है और बांग्लादेश को ग्रुप चरण के अपने चार मैच भारत में खेलने हैं। इसमें से तीन कोलकाता में और एक मुंबई में खेला जाना है।
Trending Videos
मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने पर हुआ विवाद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को निर्देश दिया था कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दे। इसके बाद से ही बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप को लेकर राग अलपाना शुरू कर दिया है। बीसीबी ने सुरक्षा को बहाना बनाया है और अपने मैच श्रीलंका में खेलने की मांग की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को निर्देश दिया था कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दे। इसके बाद से ही बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप को लेकर राग अलपाना शुरू कर दिया है। बीसीबी ने सुरक्षा को बहाना बनाया है और अपने मैच श्रीलंका में खेलने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं से कराया अवगत
सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल से बातचीत के बाद बीसीबी ने एक बार फिर आईसीसी को पत्र भेजा है। आईसीसी सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बारे में जानना चाहता था और बीसीबी ने इसका उल्लेख किया है।' हालांकि, उन्होंने पत्र के विशिष्ट विवरणों पर विस्तार से चर्चा नहीं की।
सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल से बातचीत के बाद बीसीबी ने एक बार फिर आईसीसी को पत्र भेजा है। आईसीसी सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बारे में जानना चाहता था और बीसीबी ने इसका उल्लेख किया है।' हालांकि, उन्होंने पत्र के विशिष्ट विवरणों पर विस्तार से चर्चा नहीं की।
बीसीबी में ही दरार?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अभी तक इस पर चुप्पी साध रखी है और बीसीबी से पूछा है कि सुरक्षा को लेकर उसकी क्या आशंकाएं हैं। समझा जाता है कि बीसीबी खुद इस मसले पर बंटा हुआ है। बोर्ड का एक गुट नजरूल के कट्टर रवैये का पक्षधर है तो दूसरा गुट आईसीसी और बीसीसीआई से बातचीत का विकल्प खुला रखना चाहता है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के बाद मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर रखने का फैसला किया गया। आईसीसी ने अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है कि बांग्लादेश के मैच अन्यत्र कराए जाएंगे। बीसीबी ने हालांकि दावा किया है कि आईसीसी ने सुरक्षा को लेकर उसकी आशंकाओं का आकलन करने में उसके साथ काम करने की इच्छा जताई है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अभी तक इस पर चुप्पी साध रखी है और बीसीबी से पूछा है कि सुरक्षा को लेकर उसकी क्या आशंकाएं हैं। समझा जाता है कि बीसीबी खुद इस मसले पर बंटा हुआ है। बोर्ड का एक गुट नजरूल के कट्टर रवैये का पक्षधर है तो दूसरा गुट आईसीसी और बीसीसीआई से बातचीत का विकल्प खुला रखना चाहता है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के बाद मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर रखने का फैसला किया गया। आईसीसी ने अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है कि बांग्लादेश के मैच अन्यत्र कराए जाएंगे। बीसीबी ने हालांकि दावा किया है कि आईसीसी ने सुरक्षा को लेकर उसकी आशंकाओं का आकलन करने में उसके साथ काम करने की इच्छा जताई है।