{"_id":"695f71dd0fc5b343090f4ef4","slug":"man-beaten-and-stoned-in-korba-the-dispute-started-with-the-father-anger-police-registered-an-fir-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में युवक की पिटाई और पथराव: पिता के गुस्से से शुरू हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में युवक की पिटाई और पथराव: पिता के गुस्से से शुरू हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 08 Jan 2026 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक लड़की के मोबाइल पर लड़के का फोटो देखने के बाद शुरू हुआ विवाद मारपीट और पथराव तक जा पहुंचा। इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक लड़की के मोबाइल पर लड़के का फोटो देखने के बाद शुरू हुआ विवाद मारपीट और पथराव तक जा पहुंचा। इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
पिता के गुस्से से शुरू हुआ झगड़ा
घटना मुड़ापार पेट्रोल पंप के पास हुई। बताया जा रहा है कि एक लड़की अपने घर पर लड़के का मोबाइल ले गई थी। जब लड़की के पिता ने मोबाइल देखा और उसका स्क्रीन लॉक खोला, तो उसमें एक लड़के की फोटो थी। यह देखकर लड़की के पिता को गुस्सा आ गया। उन्होंने पहले अपनी बेटी की पिटाई की, और फिर लड़के को फोन करके घर बुलाया। घर आने पर लड़के की जमकर पिटाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोस्तों का बदला और पथराव
जब पिटाई की खबर लड़के के दोस्तों को लगी, तो आधा दर्जन से अधिक युवक लाठी-डंडे और पत्थर लेकर लड़की के घर पहुंच गए। उन्होंने घर पर जमकर पथराव किया और एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना के बीच, लड़की ने घबराकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर 112 डायल की टीम मौके पर पहुंची और सभी को मानिकपुर चौकी ले गई। लड़की और लड़के दोनों पक्षों के परिजन चौकी पहुंचे। मारपीट के बाद भाग रहे लड़के और उसके साथियों की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मारपीट में घायल सभी लोगों का मुलाइजा कराया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।